Ambedkar Nagar News: अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार, गोंडा जिले के हैं तीनों आरोपी
अंबेडकरनगर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपी पहले रेकी करते थे और फिर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
संवाद सूत्र, भीटी। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सीतापुर जिले में रोडवेज के पास से चोरी की गई बाइक को पुलिस ने बरामद किया है। तीनों आरोपित गोंडा जिले के हैं।
अहिरौली पुलिस अयोध्या-बसखारी हाईवे के गोपालपुर पेट्रोल पंप पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार तीन लोग कटेहरी बाजार की तरफ से पहुंचे। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो वे गुमराह करने लगे। शक होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली। आरोपितों की पहचान गोंडा जिले के कोतवाली देहात के उजैनी जमाल गांव के तसलीम उर्फ आरिफ, सलमान तथा यहीं के गांव जमदरा के अनवर अली के रूप में हुई। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
नंबर प्लेट मिला फर्जी
आरोपित बाइक का चेचिस नंबर खुरच कर और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते हैं। चेचिस नंबर खुरचा मिलने पर पुलिस को आरोपित संदिग्ध प्रतीत हुए। ई-चालान एप से उक्त नंबर की बाइक गोंडा जिले के बड़गांव सेमरा चौकी के अंकित कश्यप की पाई गई। गोंडा पुलिस की मदद से अंकित ने अपनी बाइक अपने पास होना बताया।
सरगना पर दर्ज हैं तीन मुकदमे
तसलीम उर्फ आरिफ गिरोह का सरगना है। उसके विरुद्ध गोंडा जिले के धानेपुर और कोतवाली देहात में तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वहीं सलमान के खिलाफ गोंडा में दो मुकदमे दर्ज हैं। अनवर नवोदित अपराधी है। पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ गैंग्सटर की कार्रवाई करने में जुट गई है।
रेकी कर रहे थे पकड़े गए आरोपित
वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहले रेकी करते हैं। इसके बाद घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। इसी क्रम में वे अहिरौली के कटेहरी, अन्नावां बाजार समेत कई स्थानों पर रेकी करने की बात स्वीकार किया है। बीती रात रेकी करते समय ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।