Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकर नगर में प्रेमी युगल ने खाया विषाक्त पदार्थ, युवती की मौत; ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:45 PM (IST)

    अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज में प्रेमी युगल को मिलने से रोकने पर प्रेमिका ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर प्रेमी ने भी जहर खा लिया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जहांगीरगंज के एक गांव में ग्रामीणों से जानकारी लेते थानाध्यक्ष।- जागरण

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। प्रेमी युगल को मिलने-जुलने से रोकने पर प्रेमिका ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसकी जानकारी प्रेमी युवक को सुबह हुई तो उसने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहांगीरगंज के एक गांव के युवक का करीब एक वर्ष से गांव की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर मिलते-जुलते थे। दोनों के स्वजन इससे खुश नहीं थे। युवती के स्वजन ने मिलने-जुलने पर नाराजगी जताते हुए रोक भी लगा दिया था। बताया जाता है कि इसी से क्षुब्ध युवती ने रविवार की रात में विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो स्वजन रात में ही इलाज के लिए आजमगढ़ ले जा रहे थे।

    जहांगीरगंज के नरियांव बावली चौक पर पहुंचे थे कि युवती ने दमतोड़ दिया। स्वजन शव को वापस घर ले गए और गुपचुप तरीके से दफनाने की तैयारी करने लगे। इसकी जानकारी प्रेमी युवक को सोमवार की सुबह हुई तो उसकी भी हालत बिगड़ने की बात सामने आई। बताया गया कि उसने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। स्वजन आनन-फानन में इलाज के लिए बसखारी ले गए, जहां इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लिया। स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की जांच की जा रही है।

    दबी जुबान से स्वजन लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप

    जहांगीरगंज : प्रेमी युगल के विषाक्त पदार्थ खाने पर युवती की मौत और युवक के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर दोनों के स्वजन दबी जुबान से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। युवती के स्वजन का कहना है कि युवक आए दिन युवती को परेशान करता था, इससे आजिज आकर युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। वहीं युवक के स्वजन का कहना है कि दोनों के बीच संबंध को लेकर युवती का स्वजन उत्पीड़न करते थे। इसी से परेशान होकर युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। बाद में नाटकीय घटना अस्पताल पहुंचा दिया। हालांकि यह सब आरोप-प्रत्यारोप अभी महज जुबानी ही सामने आए हैं। किसी पक्ष से जब तक तहरीर नहीं दी है।