शराब के नशे में हैवान बना पिता, बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर हुआ फरार; तलाश में जुटी पुलिस
अम्बेडकरनगर के भियांव में एक पिता ने नशे की हालत में अपने बेटे की कुदाल से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पिता घटना के बाद फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई जिससे मृतक के घर में मातम छाया है। मृतक पवन कुमार गौड़ के भाई पानीपत से घर के लिए रवाना हो गए हैं।
संवाद सूत्र, भियांव। शराब नशे में पिता ने कुदाल की बेंत से प्रहार कर नौजवान बेटे की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता फरार हो गया। हत्यारोपित पिता की तलाश में पुलिस टीमें लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव, सीओ अनूप कुमार ने ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश मातहतों को दिया।
जैतपुर के चौदहप्राश गांव का युवक पवन कुमार गौड़ गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे घर पहुंचा। पिता सिधारी पहले से मौजूद थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी दौरान पिता ने कुदाल की बेंत से पवन के सिर के पिछले हिस्से पर जोरदार प्रहार कर दिया। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद ताबड़तोड़ प्रहार के चलते पवन ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। घटना के बाद हत्यारोपित पिता फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने बताया कि हत्यारोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
अक्सर होता था विवाद
गांव के शानू तिवारी, अनिल गौड़ तथा रवींद्र गौड़ आदि ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर मारपीट की घटना होती थी, लेकिन अन्य दिनों शोर पर हम लोग पहुंचकर बीच बचाव कर देते थे। गुरुवार रात इस तरह की कोई आवाज नहीं आई। आशंका है कि सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। इसके चलते चीख पुकार नहीं कर सका।
नशे की भेंट चढ़ गया परिवार
पवन की पारिवारिक स्थिति बेहद डांवाडोल थी। पांच भाई-बहनों में पवन सबसे बड़ा था। शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। छह माह बाद ही पवन की पत्नी को लेकर छोटा भाई अरुण पानीपत लेकर चला गया। छोटा भाई नीरज तथा लक्ष्मण भी पानीपत में ही रहकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं। घर पर मृतक पवन, पिता ही रहते थे। मां खरमूला की मौत करीब 18 वर्ष पूर्व हो चुकी है, जबकि अविवाहित बहन महिमा अपने मौसी के यहां रहती है। मृतक मोटर साइकिल मैकेनिक था, जो इन दिनों दुकान बंद कर घर पर ही रह रहा था। पिता खेतीबारी का काम करता था।
घर पर पसरा सन्नाटा
युवती की मौत और पिता के फरार होने के चलते घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। घर के मुख्य दरवाजे पर ताला बंद है। इसकी चाबी पुलिस के पास है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज सद्दरपुर भेज दिया है। ग्राम प्रधान राहुल कुमार ने पानीपत में रहे भाइयों से बात की है। बताया कि मृतक के भाई पानीपत से घर के लिए ट्रेन से निकले हैं। शव का दाह संस्कार उनके आने के बाद ही किया जाएगा।
शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्यारे पिता की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। मृतक के भाइयों के आने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अनूप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।