Ambedkar Nagar News: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सीएचसी में बेड रिजर्व
अंबेडकरनगर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अब तक 39 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से नौ सक्रिय मरीज हैं। जिला अस्पताल सहित सीएचसी में मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें घर-घर जाकर जांच और पानी का स्रोत विनिष्टीकरण किया जा रहा है।

जागरण टीम, अंबेडकरनगर। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। अब तक 39 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें नौ सक्रिय मरीज हैं। डेंगू से बचाव को लेकर जिला अस्पताल सहित सीएचसी पर बेड को आरक्षित कर मरीजों को भर्ती कर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।
डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्रोत विनष्टीकरण व जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। प्रत्येक ब्लाक पर जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय की टीम द्वारा आशाओं को 40-40 का बैच बनाकर प्रशिक्षित किया है।
गुरुवार को ब्लाक रामनगर में आशा घर-घर जाकर ज्वर रोगियों की मलेरिया जांच की और घरों में जमा पानी का स्रोत विनष्टीकरण कराया। यही कार्य आउटसोर्सिंग से घरेलू ब्रीडर चेकर्स द्वारा नगरीय क्षेत्र में ब्लाक टांडा, अकबरपुर में शुरू करा दिया गया है।
प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गौतम मिश्र ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों के लिए जागरूक करना एवं स्रोत विनष्टीकरण कराकर लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाना है। अगस्त एवं तीन सितंबर तक कुल 39 डेंगू रोगियों को चिन्हित किया जा चुका है, इसमें नौ सक्रिय हैं। अधिकतर रोगी लखनऊ और अयोध्या द्वारा चिन्हित किए गए हैं।
बताया कि सभी रोगियों के वार्डों एवं गांवों में सूचना के 48 घंटे में कार्रवाई करा दी गई है। आमजन को घर तथा आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें, पूरी बाह के कपड़े पहनें, सुबह और शाम को घरों में मच्छरों के प्रवेश रोकने के लिए घरों के दरवाजे एवं खिड़कियाें पर जाली लगवाने एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही बुखार होने पर तत्काल अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय से संपर्क करें। अधिक से अधिक आराम करें और गरिष्ठ भोजन न करें। मूंग की दाल, खिचड़ी लें और अधिक से अधिक पानी पिएं। अभियान के नोडल डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी पर पांच एवं पीएचसी पर दो-दो बेड आरक्षित है।
सभी नगर पंचायत एवं पालिका को मच्छरों के उच्च भार वाले क्षेत्रों के नाम वाली सूची उपलब्ध करा दी गई है। बताया कि कोई भी डेंगू से पीड़ित होता है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाय वहां जांच, दवाएं एवं भर्ती होने की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।