Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील बनाने वाली टीचर और नशा करने वाले गुरुजी निलंबित, शिक्षा विभाग के एक्शन से मची खलबली

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:59 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में दायित्वों में लापरवाही और दुर्व्यवहार के चलते नौ शिक्षकों और अनुदेशकों पर कार्रवाई हुई है। दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है जिनमें से एक पर रील बनाकर वायरल करने का आरोप है जबकि दूसरे पर नशे में स्कूल आने का। अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। BSA ने इन मामलों की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    रील बनाने में शिक्षिका, नशा करने पर शिक्षक सस्पेंड

    जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। प्रतिकूल आचरण करने पर दो शिक्षकों को निलंबित कर आठ शिक्षकों संग अनुदेशक व शिक्षामित्रों से बीएसए प्रवीण तिवारी ने स्पष्टीकरण मांगा है।

    रील बनाकर वायरल किए जाने के आरोप में शिक्षिका आकांक्षा गौतम को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर नवीन में संबद्ध किया है। वहीं, बीएलओ कार्य और विद्यालय में अनुपस्थित रहने, नशा कर विद्यालय आने के आरोपित शिक्षक हिमांशू प्रताप को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय बदरुद्दीनपुर में संबद्ध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक विद्यालय सकरा दक्षिण के सहायक अध्यापक हिमांशु प्रताप पर बीएलओ सुपरवाइजर मोहम्मद अफजल ने लापरवाही करने व प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश गुप्त ने लगातार 18 अगस्त से अनुपस्थित होने का आरोप लगाते भियांव के खंड शिक्षाधिकारी विवेक द्विवेदी को रिपोर्ट भेजा था।

    बीईओ ने जांच पाया कि आरोपित शिक्षक बीएलओ का कार्य नहीं करने संग विद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं। प्रधानाध्यापक का आरोप था कि शराब के नशे उक्त शिक्षक कुछ पूछने पर एससी-एसटी का मुकदमा लिखाने की धमकी देते हैं, इससे विद्यालय का संचालन कार्य प्रभावित हो रहें हैं।

    विद्यालय समयावधि में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, मादक सेवन, बीएलओ के कार्य में टालमटोल करने समेत उच्चाधिकारियों व विभागीय आदेशों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए बीएसए ने सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जांच बैठाई है। प्रकरण की जांच जलालपुर खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह को सौंपी है।

    रील बनाने वाली शिक्षिका निलंबित

    अकरपुर के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर सकरवारी का निरीक्षण करने के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्र ने कार्यरत शिक्षकों द्वारा कार्य कालांश विभाजन को लेकर आरोप प्रत्यारोप कर शिक्षण कार्य में उपेक्षा एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के निर्देशों की अवहेलना कर आपस में गाली-गलौज व मारपीट जैसे अमर्यादित आचरण होते पकड़ा।

    साथ ही विद्यालय वातारण प्रभावित तथा प्रति वर्ष छात्र संख्या भी घटना पाया गया। यहां सहायक अध्यापक आकांक्षा गौतम द्वारा विद्यालय समय में छात्र-छात्राओं संग रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने से जनसामान्य इसकी निंदा कर रहे हैं।

    शिक्षिका द्वारा छात्रों को हमेशा मैदान में पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाया जाता है। बीएसए ने सहायक अध्यापक आकांक्षा गौतम को उक्त आरोपों में निलंबित करके अनुशासनिक कार्रवाई के साथ जांच बैठाई गई है।

    प्रकरण की जांच कटेहरी खंड शिक्षाधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है। वहीं अन्य आरोपित सहायक अध्यापक सत्यप्रभा, शुचिता त्रिपाठी, अनुदेशक कुलदीप को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

    नौ शिक्षकों को नोटिस

    दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने पर विकासखंड जहांगीरगंज के प्राथमिक विद्यालय किन्नूपुर के सहायक अध्यापक विक्रम बहादुर, अजीत यादव, सुमन तथा शिक्षामित्र सत्य प्रकाश पांडेय, विभाकर शुक्ल, रामचरन को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा गया है।