अंबेडकरनगर के दोस्तपुर और कचहरी मार्ग का होगा चौड़ीकरण, शासन को भेजा गया 47 करोड़ रुपये का एस्टीमेट
अंबेडकरनगर में अकबरपुर-दोस्तपुर और कचहरी मार्ग को चौड़ा करने का प्रस्ताव है। लोक निर्माण विभाग ने 47 करोड़ रुपये का एस्टीमेट शासन को भेजा है। अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग 16.700 किमी तक चौड़ा होगा जिसमें डिवाइडर भी बनेगा। कचहरी मार्ग को भी चौड़ा किया जाएगा जिससे जाम की समस्या दूर होगी और यातायात सुगम होगा। स्वीकृति का इंतजार है।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय के दो प्रमुख मार्गाें को जाम के झाम से छुटकारा मिलने वाला है। यहां अकबरपुर-दोस्तपुर एवं कचेहरी मार्ग को चौड़ा करने के लिए एमएलसी डा. हरिओम पांडेय ने प्रस्ताव दिया था। लोक निर्माण विभाग ने 47 करोड़ रुपये से अधिक का एस्टीमेट बना शासन में स्वीकृति के लिए भेजा है, जल्द स्वीकृति मिलने का इंतजार है।
अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग(चांदापट्टी-देल्हुपुर राज्य मार्ग संख्या-128) के गौहन्ना बाईपास से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक 16.700 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके निर्माण के लिए 43.55 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है। उक्त बजट 38.50 करोड़ रुपये सड़क चौड़ा करने तथा 35 लाख रुपये पेड़ कटाई, 4.70 करोड़ रुपये बिजली तथा जलनिगम के संसाधनों की शिफ्टिंग पर खर्च होगा। कुल 101.61 किलोमीटर लंबा यह राज्यमार्ग जिला मुख्यालय अकबरपुर के साथ पड़ोसी सुलतानपुर जिले से होकर प्रतापगढ़ जिले में देल्हुपुर को जोड़ता है।
उक्त मार्ग अकबरपुर से दोस्तपुर का भाग अंबेडकरनगर की सीमांतर्गत है। इस सात मीटर चौड़े मार्ग को अब 10 मीटर चौड़ा करके बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा। एनएच-128 एवं चैनेज 16.200 पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ता है। उक्त मार्ग से व्यापारियों, कृषकों और आम जनमानस को प्रदेश के प्रमुख पूर्वी जनपदों जौनपुर, वाराणसी समेत पश्चिम में रायबरेली, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ से आने-जाने को उपयोग होने के कारण मार्ग पर यातायात का अत्याधिक दबाव होता है। ऐसे में उक्त मार्ग दो लेन डिवाडर के साथ तथा सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। उक्त मार्ग के चौड़ा हो जाने से जनपद का सर्वांगीण विकास होगा एवं आवागमन में काफी सुविधा होगी।
बहराइच-अयोध्या-आजमगढ़ मार्ग के किलोमीटर 178 से कचहरी मार्ग को सात मीटर चौड़ा व सुदृढ़ीकरण होगा। उक्त 900 मीटर लंबे संपर्क मार्ग को चौड़ा करने पर 3.62 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमानित एस्टीमेट बना शासन को भेजा गया है।
जिला मुख्यालय पर सरकारी मशीनरी तक पहुंचने का सबसे व्यस्त मार्ग होने से यहां दिनभर जाम की समस्याएं होती हैं। उक्त मार्ग से जनपद न्यायालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील-अकबरपुर एवं जनपद न्यायाधीश, आफीसर्स कालोनी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के आवासीय भवन इसी मार्ग पर स्थिति है। कलेक्ट्रेट व सीएमओ कार्यालय भी हैं। मार्ग पर अत्यधिक यातायात होने से जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार गंभीर मरीजों को लिए एंबुलेंस भी भीषण जाम में फंसी मिलती है।
दोस्तपुर एवं कचहरी मार्ग को चौड़ा बनाने का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। स्वीकृति संग बजट मिलते ही सड़कों को चौड़ कर सुगम व सुरक्षित यातायात दिया जाएगा।- सौरभ सिंह, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।