यूपी के इस जिले की बदलने वाली है तस्वीर, 3 अरब 33 करोड़ की लागत से 13 सड़कों का होगा चौड़ीकरण
अंबेडकरनगर जिले में 13 सड़कों को चौड़ा करने की योजना है जिसके लिए 3 अरब 33 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया है। इस परियोजना में अकबरपुर कटेहरी जलालपुर आलापुर और टांडा विधानसभा क्षेत्रों की सड़कें शामिल हैं। सड़कों के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। वाहनों के बढ़ते दबाव को संभालने में अक्षम होती 13 सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। एमएलसी डा. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर आगणन तैयार करके लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने शासन में स्वीकृति के लिए भेजा है।
लगभग 120 किलोमीटर सड़कों को टू-लेन में चौड़ा करने में तीन अरब 33 करोड़ रुपये खर्च होने की लागत लगने वाली है। चिह्नित हुई सड़कों में जिला मुख्यालय के अंदर से गुजरते मुख्य मार्ग समेत अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर, आलापुर विधानसभा में तीन-तीन तथा टांडा में एक सड़क को चौड़ा बनाकर यातायात को सुगम व सुरक्षित किया जाएगा। टू-लेन की सड़कों को 10 मीटर तथा फोरलेन सड़क को 14 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा।
\Bविधानसभा अकबरपुर\B में तीन मार्गों को 23.740 किलोमीटर चौड़ा बनाने में 90 करोड़ 19 लाख 46 हजार रुपये खर्च होंगे। टांडा-रायबरेली नेशनल हाइवे-128 के निर्माण के दौरान जिला मुख्यालय पर छूट गए लगभग तीन किलोमीटर के शहरी भाग की चौड़ाई फोरलेन करने में 37 करोड़ 22 लाख चार हजार रुपये खर्च होंगे।
वहीं बरियावन से किछौछा-शुकुलबाजार मार्ग को 18 किलोमीटर तक टू-लेन चौड़ा करने पर 44 करोड़ 36 लाख सात हजार रुपये लगेंगे। टांडा से रायबरेली हाइवे-128 से जिला मुख्यालय के शहजादपुर तक दोस्तपुर मार्ग 2.740किलोमीटर में टू-लेन चौड़ा करने में आठ करोड़ 61 लाख 35 हजार रुपये खर्च होंगे।
विधानसभा कटेहरी में तीन मार्गों को 23.900 किलोमीटर चौड़ा बनाने में 40 करोड़ पांच लाख 66 हजार रुपये खर्च होंगे। अकबरपुर से गौहनिया मार्ग को 10 किलोमीटर टू-लेन चौड़ा करने पर 12 करोड़ नौ लाख 73 हजार रुपये खर्च होंगे व चांदपुर चंदैनी अशरफपुर मार्ग को 13.200 किलोमीटर टू-लेन चौड़ा करने पर 24 करोड़ 75 लाख 13 हजार रुपये खर्च होंगे।
महरुआ एवं मिझौड़ा होकर यादव नगर मार्ग 700 मीटर टू-लेन चौड़ा बनाने में तीन करोड़ 20 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे।
विधानसभा जलालपुर में तीन मार्गों को 38.750 किलोमीटर चौड़ा बनाने में 98 करोड़ पांच लाख 23 हजार रुपये खर्च होंगे। नेवादा-बंदीपुर-कटका-समेरा मार्ग को 12.750 किलोमीटर टू-लेन चौड़ा करने पर 27 करोड़ 83 लाख 14 हजार रुपये खर्च होंगे।
रफीगंज-मुंडेहरा-चकिया मार्ग को 12 किलोमीटर टू-लेन चौड़ा करने पर 27 करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये खर्च होंगे। टांडा-बरियावन-सुल्तानगढ़ पट्टी मार्ग को 14 किलोमीटर में टू-लेन करने में 43 करोड़ सात लाख 10 हजार रुपये व्यय होंगे।
विधानसभा आलापुर में तीन मार्गों को 27.18 किलोमीटर चौड़ा करने में 92 करोड़ 71 लाख तीन हजार रुपये खर्च होने हैं। हंसवर-आरोपुर मार्ग को साढ़े पांच किलोमीटर टू-लेन चौड़ा करने पर 11 करोड़ 67लाख 52 हजार रुपये खर्च होंगे।
हंसवर-मकरही-चोहड़ा-माडरमऊ-जहांगीरगंज मार्ग को 14.380 किलोमीटर में टू-लेन बनाने पर 37 करोड़ तीन लाख 86 हजार रुपये व जहांगीरगंज-कम्हरिया-पदुमपुर मार्ग को 7.30 किलोमीटर में टू-लेन बनाने पर 43 करोड़ 99 लाख 92 हजार रुपये खर्च होंगे।
विधानसभा टांडा में महज एक सड़क बसखारी-जलालपुर-सुरहुरपुर मार्ग को 5.600 किलोमीटर टू-लेन चौड़ा बनाने में 11 करोड़ 33 लाख तीन हजार रुपये व्यय होगा।
पांचों विधानसभा में सड़कों को चौड़ा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के जरिए आगणन शासन में भेजवाया गया है। उक्त सड़कों के टू-लेन बनने से जाम और हादसों पर लगाम लगेगी। सड़क के बीच डिवाइडर होने से यातायात सुगम व सरक्षित होगा।
डा. हरिओम पांडेय, एमएलसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।