Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar News: शार्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, फसल राख; डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची फायर ब‍िग्रेड की गाड़ी

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 04:16 PM (IST)

    उप जिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज भी मौके पर पहुंचे और लेखपाल से क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया। मालीपुर के रूधौली माफी गांव के उमेश पांडेय के खेत मं अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक 15 बिस्वा गेहूं जल गया। बुधवार दोपहर बाद सम्मनपुर के मंगुराडिला गांव में निन्हू के घर से अचानक धुआं उठने लगा।

    Hero Image
    शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी से खेतों में लगी आग।

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। बिजली की शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से अलग-अलग स्थानों पर कई गेहूं की फसल व पांच बीघा डंठल जलकर राख हो गया। आग की कई घटनाएं एक साथ होने के चलते कुछ जगहों पर दमकल वाहन कई घंटे विलंब से पहुंचा। तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मनपुर के दरवेशपुर गांव में किसानों के खेत के ऊपर से 33 हजार हाईटेंशन बिजली लाइन का तार गुजरा है। बुधवार को तेज हवा से गांव के नहर के निकट स्थित बांस की कोठ में बिजली के तारों के आपस में टकराने से उठी चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी।

    तेज हवा की वजह से आग ने ल‍िया व‍िकराल रूप

    तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फसलें जलता देख किसानों के शोर से जुटी भीड़ ने पेड़ की टहनियों व ट्यूबवेल से पानी डालकर आग बुझाने में लग गए, लेकिन तेज हवा के झोंकों के आगे उनके सभी प्रयास विफल साबित हो गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हौंसिला प्रसाद यादव की एक बीघा गेहूं की फसल, शिवपूजन की दो बीघा और सूरज का एक बीघा डंठल जलकर राख हो गया।

    क‍िसान ने लगाया ये आरोप

    किसान धमेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि अग्निशमन विभाग को फोन करने के डेढ़ घंटे बाद दमकल वाहन पहुंचा। तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। दूसरी घटना नेवादा में बिजली की चिंगारी से लगी आग से एक बीघा गेहूं की डंठल जल गई। तीसरी घटना सिझौली सब्जी मंडी के पीछे कादनपुर गांव में घटी। यहां अज्ञात कारणों से लगी आग से किसान राममिलन की एक बीघा गेहूं की फसल जल गई।

    जहांंगीरगंज के बौरांव गांव में रामसमुझ पाठक, बनावटी मौर्य एवं शिव मूरत के खेत आपस में एक दूसरे से सटे हैं। खेतों के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तारों में हुई शार्ट सर्किट से उक्त किसानों की डेढ़ बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वरना अन्य किसानों की फसल भी जल जाती।

    उप ज‍िलाधि‍कारी मौके पर पहुंचे

    उप जिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज भी मौके पर पहुंचे और लेखपाल से क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया। मालीपुर के रूधौली माफी गांव के उमेश पांडेय के खेत मं अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक 15 बिस्वा गेहूं जल गया। बुधवार दोपहर बाद सम्मनपुर के मंगुराडिला गांव में निन्हू के घर से अचानक धुआं उठने लगा।

    चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग छप्परनुमा पशुशाला व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन कर्मियों व ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

    जिलेभर में एक साथ कई स्थानों पर आग की घटनाएं हुई थी। मुख्यालय के सभी तीन वाहन आग बुझाने के लिए भेजे गए थे। इसी दौरान दरवेशपुर गांव में आग लगने की सूचना मिली, लेकिन वाहन नहीं होने के चलते अन्य स्थानों पर आग बुझाने के बाद गांव में दमकल वाहन देरी से पहुंचा था, लेकिन तब तक ग्रामीण आग बुझा चुके थे।- जेपी सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी