Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkarnagar News: बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़्र, रेकी के बाद घटना को देते थे अंजाम

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:23 PM (IST)

    अंबेडकरनगर पुलिस ने जौनपुर के एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो दिन में रेकी कर रात में चोरी करते थे। पुलिस ने उनके पास से चाबियां और सरिया बरामद की है। वहीं मालीपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने जलालपुर में एक दुकान के सामने से बाइक चुराई थी।

    Hero Image
    बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह का भंडाफोड़

    जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना अंजाम देने वाले जौनपुर जिले के चोरों के गिरोह का पुलिस ने भंडाफाेड़ किया है। आरोपितों के पास से 15 चाबियों का गुच्छा, लोहे की सरिया बरामद किया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी नेहा सिद्धार्थ सिपाहियों के साथ रात्रि में बसपा कार्यालय के निकट गश्त कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि कनक हास्पिटल के निकट झाड़ियों में संदिग्ध रूप से कुछ लोग बैठे दिखे। वे रात में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

    पुलिस ने उनकी गतिविधि को भांपकर रेसर वाहन के सिपाही को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी उक्त स्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेर कर चारों को पकड़ लिया। पूछताछ में इनकी पहचान जौनपुर जिले के शाहगंज के गणेश, सनी पासवान, जौनपुर सिंगरामऊ जमऊपट्टी के राज सिंह, सिंगरामऊ के मरइया के रौनक सिंह उर्फ अनमोल सिंह के रूप में हुई।

    पूछताछ में बताया कि वे दिन में बंद घरों की रेकी करते हैं। रात्रि में पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया। गिरफ्तार चोरों का आपराधिक इतिहास भी है। इनके खिलाफ जौनपुर जिले के थानों में केस दर्ज हैं। निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

    चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

    मालीपुर पुलिस टीम गुरुवार को जिंदासपुर जंगल के निकट चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जलालपुर के अशरफपुर मजगवां के शिवम सिंह और उसमापुर के अनमोल गुप्त एक बाइक से पहुंचे। पुलिस कागजात दिखाने को कहा तो वे दिखा नहीं सके। संदेह के आधार पर जांच कराई तो बाइक चोरी की निकली।

    पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल व 300 रुपये नकद बरामद किया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि गत 12 अगस्त की रात जलालपुर-मालीपुर रोड पर स्थित किराना दुकान के सामने से बाइक चोरी किया था। दोनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।