Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ration Card नहीं है? चिंता की कोई बात नहीं! अब इस ID से मिलेगा सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ

    Updated: Sun, 18 May 2025 02:52 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने राशन कार्ड न होने वाले परिवारों के लिए फैमिली आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं। यह आईडी 12 अंकों की होगी और ऑनलाइन आवेदन के ज़रिये बनाई जा सकती है। जिनके पास राशन कार्ड है वही उनका फैमिली आईडी माना जायेगा। इसके लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। यह फैमिली आईडी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मददगार होगी।

    Hero Image
    वंचित परिवारों को चिन्हित कर बनाएं फैमिली आईडी।

    जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। एक परिवार एक पहचान योजना में अभी तक वंचित परिवारों को चिन्हित करके फैमिली आईडी बनाने का निर्देश जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने दिया है। सीएम डैशबोर्ड पर फैमिली आईडी बनाने की प्रगति एवं कार्ययोजना पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों तथा अधिशाषी अधिकारी को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राशन कार्ड के अनुसार फैमिली आईडी से वंचित परिवारों के बारे में जानकारी मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं ग्रामीण स्तर पर सुविधा के दृष्टिगत परिवारों की पहचान को स्थानीय बीएलओ एवं लेखपाल से सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया। प्रत्येक विकास खंड में आवेदन के सापेक्ष फैमिली आईडी बनाने की प्रगति बढ़ाने में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी दिए। मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में राशनकार्ड से वंचित परिवारों की पहचान अब फैमिली आईडी से होगी।

    वहीं राशन कार्ड धारकों के लिए उनका कार्ड नंबर ही फैमिली आईडी मानी जाएगी। एक परिवार एक पहचान योजना के तहत अब परिवारों की फैमिली आईडी जारी की जा रही है।इसके लिए जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, वह इसके लिए आनलाइन आवेदन करके अपनी फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

    12 अंकों की होगी फैमिली आईडी

    यह फैमिली आईडी 12 अंक की होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की निगरानी के लिए खंड विकास अधिकारी व शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। फैमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

    आधार नंबर समेत मोबाइल नंबर से लिंक होना भी अनिवार्य है। परिवार के सभी सदस्यों का मोबाईल नंबर ओटीपी के जरिए सत्यापित किया जाएगा। आवेदक को अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल familyid.up.government.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा।

    आवेदक को अपने नाम तथा मोबाईल नंबर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी और कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करना होगा। परिवार के पास पहले से राशन कार्ड उपलब्ध है, तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिन करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है।

    आवेदन करते समय परिवार के सभी सदस्यों के आधार व आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। आवेदन के दौरान सभी सदस्यों की मोबाईल ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी करनी होगी। टैब पर क्लिक करके फैमिली आईडी का प्रिंट भी डाऊनलोड किया जा सकता है।

    निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

    डीएम ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा कर खंड विकास अधिकारियों को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करके अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी को फैमिली आईडी, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को एजेंडा में लेकर विकासखंड में प्रतिदिन सचिवों के साथ बैठक करके कार्यों में तेजी लाने को कहा। बैठक में सीएमओ डा. संजय कुमार शैवाल, एडएम न्यायिक रंजीत सिंह, डीडीओ सुनील तिवारी, डीएसओ शिवकांत पांडेय व बीएसए भोलेंद्र प्रातप सिंह आदि उपस्थित रहे।