Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 14 बसों को किया गया सीज, ये चूक पड़ गई भारी तो चालकों में मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 06:39 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में बसखारी पुलिस ने बिना रूट परमिट और कागजात के चल रही 14 प्राइवेट बसों को सीज कर दिया। ये बसें यात्रियों को लखनऊ अयोध्या प्रयागराज ले जा र ...और पढ़ें

    Hero Image
    बगैर परमिट के दौड़ रही 14 बसें सीज

    संवाद सूत्र, किछौछा (अंबेडकरनगर)। बगैर रूट परमिट और जरूरी दस्तावेजों के सड़कों पर दौड़ रही सवारियों से भरी 14 प्राइवेट बसों को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया है। इस अभियान से बस संचालकों में हड़कंप मच है।

    बसखारी पुलिस ने गुरुवार को चौराहे से लेकर प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पकड़ी गई सभी बसें निजी स्वामित्व की हैं और लंबे समय से बिना रूट परमिट के यात्रियों को लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज समेत अन्य स्थान के लिए भरकर ले जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमित जांच अभियान के तहत पुलिस ने बसों की जांच कराई, इसमें रूट परमिट, फिटनेस प्रमाणपत्र, बीमा और अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने बस संचालकों और चालकों, परिचालकों को पहले भी नियमों के पालन के लिए कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन लापरवाही बरतने पर अब कार्रवाई शुरू कर दी है।

    थानाध्यक्ष संतकुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की गई है। भविष्य में भी चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।