Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निपथ को लेकर प्रशासन सतर्क, स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 12:09 AM (IST)

    सिटी मजिस्ट्रेट ने स्टेशन की व्यवस्था का लिया जायजा यात्रियों से किया संवाद

    Hero Image
    अग्निपथ को लेकर प्रशासन सतर्क, स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा

    गोंडा: अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे आंदोलन को देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। स्टेशन की चौकसी बढ़ा दी गई है। रेलवे के साथ ही स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। वहीं, डीएम व एसपी ने पूर्व सैनिकों के साथ बैठक करके लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डा. उज्ज्वल कुमार व एसपी संतोष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पूर्व सैनिकों को अग्निपथ के बारे में बताया गया। डीएम ने पूर्व सैनिकों को सेना में तैयारी करने वाले युवाओं को स्थानीय स्तर पर गहन संपर्क कर इस योजना के दूरगामी परिणामों से उन्हें एवं अभिभावकों को जागरूक करने को कहा है। प्रभारी अधिकारी सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार ने अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि भारत को आर्थिक, सामाजिक एवं वैश्विक स्तर पर सु²ढ़ किए जाने के लिए एक दूरगामी योजना है। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, एएसपी शिवराज मौजूद थे।

    इधर, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों के साथ गोंडा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसी कैमरे से होने वाली निगरानी के बारे में जानकारी ली। राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक एनपी सिंह, नगर कोतवाल पंकज सिंह के साथ यात्रियों से संवाद किया। ------------------

    अग्निपथ को वापस लें सरकार

    - राष्ट्रीय लोकदल के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सिद्धदेव सिंह, पूर्व प्रवक्ता सूर्य नरायन सिंह, दिनेश कुमार, शिव शंकर दीक्षित, राम बुझारथ,वाजिद अली ने राष्ट्रपति को मांगपत्र भेजा है। इसके माध्यम से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी जयराम सुमन, दिग्गज पांडेय, कृष्णा सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, वकील अहमद, मनीष सिंह ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा है। इसमें अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग की गई। मसकनवा: अग्निपथ योजना को चार वर्ष से बढ़ा कर दस वर्ष करने, आयु सीमा 17 से 30 वर्ष करने, सिचाई व कृषि कार्य हेतु किसानों को मुफ्त बिजली देने सहित अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती को मांगपत्र सौंपा है। इस अवसर पर आशीष कुमार, लवकुश, दिलीप कुमार, सहदेव, दिनेश कुमार, विकास वर्मा मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner