Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकरनगर में स्कूली बस व ट्रक की टक्कर में दो दर्जन बच्चे घायल

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 10:28 AM (IST)

    बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडी ट्रक में टकरा गई । बस की रफ्तार तेज होने से आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    अंबेडकरनगर में स्कूली बस व ट्रक की टक्कर में दो दर्जन बच्चे घायल

    अंबेडकरनगर (जेएनएन)। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक तेज रफ्तार बस आज अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस की एक तरफ की बॉडी गायब हो गई और दो दर्जन बच्चे घायल हैं। सूचना देने के आधा घंटा बाद तक वहां एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। निजी वाहनों से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलापुर थाना क्षेत्र के ढोलबजवा के समीप बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडी ट्रक में टकरा गई । बस की रफ्तार तेज होने से आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तेज झटका लगने से बस में इधर उधर टकरा कर कई बच्चे घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। बस नेवरी क्षेत्र से बच्चों को लेकर जय बजरंग स्कूल रामनगर जा रही थी। इस दुर्घटना में करीब दो दर्जन बच्चे घायल हैं। सूचना देने के आधा घंटा बाद भी वहां पर एंबुलेंस न आने के कारण परिवार के लोग स्थानीय निवासियों की मदद से घायल बच्चों को उपचार के लिए आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया में एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। यहां बच्चों को भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही से हुई है। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ सीओ आदि पहुंच गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner