शिकायतें आयीं 798, निस्तारित सिर्फ 11
अंबेडकरनगर : जनसमस्याओं के निराकरण के लिए तहसील मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विवेक ने टांडा तहसील सभागार में जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने मातहतों को तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलों में कुल 798 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मौके पर महज 11 शिकायतों का निस्तारण हो सका।
अकबरपुर तहसील के सभागार में जनसुनवाई का आयोजन अपर जिलाधिकारी राममूर्ति मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कुल 118 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें सिर्फ एक शिकायती पत्र का निस्तारण हो सका। इस मौके पर एसडीएम सोमदत्त मौर्य, सीओ राकेश कुमार, तहसीलदार रामशंकर वर्मा आदि मौजूद थे। टांडा संवादसूत्र के मुताबिक तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि धारा 41 व 176 के भू-राजस्व के मसलों का तहसील दिवस में निस्तारण कार्रवाई कर दिया जाए। निस्तारण की गुणवत्ता की जांच विभागाध्यक्ष भी करके संतुष्ट हो लें और अपनी संतुष्टि का रिपोर्ट भी लिखें। उन्होंने बताया कि 22 टीमें गठित की गई हैं। टीम के अधिकारी गांवों में जाकर तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों के साथ ग्राम स्तर पर स्थित स्कूलों को देखेंगे कि स्कूल खुल गए हैं या नहीं? स्कूलों में एमडीएम भी जांचेंगे। विकास एवं मनरेगा के कार्यो की जांच करने के साथ लेखपाल एवं अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारियों के बारे में जांच करेंगे कि ग्रामीणों की कोई शिकायत है या नहीं? एसपी सत्यभूषण पाठक ने पुलिस अधिकारियों से थानों में आगंतुकों से सद्व्यवहार करने का निर्देश दिया।
आलापुर संवादसूत्र के मुताबिक एसडीएम संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कुल 262 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें एक ही प्रार्थना पत्र का निस्तारण हो सका। जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इसमें 122 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसीलदार रमेश मौर्य, सीओ बीपी सिंह, नायब तहसीलदार शिवमूर्ति सिंह आदि मौजूद थे। भीटी संवादसूत्र के मुताबिक एसडीएम मिश्रीलाल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 100 शिकायतें आयीं। इसमें दो का निस्तारण हो सका। इस दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण व सिंचाई, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भीटी व कटेहरी, एडीओ (सहकारिता) भीटी व कटेहरी, खंड शिक्षा अधिकारी (कटेहरी) समेत सात अधिकारी अनुपस्थित थे। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। तहसीलदार सुनील कुमार त्रिवेदी, नायब तहसीलदार बीपी मौर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
--------------
-पुलिस बल की मांग
टांडा : एनटीपीसी के द्वितीय चरण के विस्तारीकरण के लिए प्रचलित भू-अर्जन की कार्रवाई के लिए किसानों की मांगों से शासन को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। इसका खुलासा डीएम विवेक ने तहसील दिवस के आयोजन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में किया। उन्होंने कहा कि 32 करोड़ रुपये आबादी से संबंधित भूमि के अर्जन की राशि खाते में है। किसानों की मांगों से शासन को अवगत कराते हुए प्रचलित भू-अर्जन की कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है।
-----------
-ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अंबेडकरनगर : सार्वजनिक रास्ता बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने अकबरपुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रकरण मीरपुर शेखपुर का है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे नरेंद्र पांडेय ने कहा कि पुराने रास्ते में खंभे के लिए गढ्डा खोदकर ईट रखकर रास्ता बंद कर दिया गया। इस संबंध में पहले भी प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। लेखपाल व कानूनगो ने निरीक्षण किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर सुरेश कुमार, राधेश्याम, अशोक कुमार, रामदुलार, अरविंद पांडेय, रवींद्र यादव, नंद कुमार पांडेय, सुनील यादव आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।