त्योहार से पहले जगमग होगा शहर, कई स्थानों पर लगेंगी 500 एलईडी स्ट्रीट लाइटें
अंबेडकरनगर के अकबरपुर शहर को दुर्गा पूजा दशहरा छठ पूजा और दीपावली पर दूधिया रोशनी से जगमगाने की तैयारी है। नगरपालिका 52 लाख रुपये खर्च करके 500 एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाएगी। यह लाइटें प्रमुख मार्गों गली-मुहल्लों सार्वजनिक स्थलों और मंदिरों को रोशन करेंगी। पुरानी लाइटों की मरम्मत का काम भी चल रहा है जिससे शहर में रोशनी बनी रहे।

संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। दुर्गा पूजा महोत्सव, दशहरा, छठ पूजा एवं दीपावली पर्व पर अकबरपुर शहर को दूधिया रोशनी से चमकाने की तैयारी है। पुरानी स्ट्रीट लाइट के मरम्मत और प्रमुख मार्ग व गली-मुहल्ले सार्वजनिक स्थल व मंदिरों को रोशन करने के लिए 52 लाख रुपये खर्च कर नगर के विभिन्न स्थानों पर 500 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
आगामी 22 सितंबर से जिला मुख्यालय पर दुर्गा पूजा महोत्सव भव्य आयोजन होगा। ऐसे में नगरपालिका का दायित्व बढ़ गया है। जिन मुहल्लो में रोड लाइट लाइटें नहीं लगी थी उन्हें जगमग करने को नगर पालिका की इलेक्ट्रिक टीम लगातार अभियान चला खराब रोड लाइट लाइटों दुरुस्त कर रही है।
लोहिया चौक, गांधी चौक, अयोध्या मार्ग, जिला अस्पताल, बसखारी रोड, टांडा रोड, दोस्तपुर मार्ग काली माता मंदिर, मीरानपुर, तमसा मार्ग समेत विक्रमादित्य सिंह तिराहा, हनुमान मंदिर, मालीपुर रोड, शिवाला घाट, न्यायालय मार्ग, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन गली, रसूलाबाद बनगांव रोड आदि उक्त मुहल्ले लाइट लगाई जाएगी।
स्ट्रीट लाईट के खराब रहने से नगरवासी को अंधेरे में रहना पड़ता था। स्ट्रीट लाइट के लिए सभासद द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव दिया गया। स्वीकृति मिलते ही अब लाइट लगाने का कार्य शुरू होगा। \B
बिजली की खपत करेंगे कम
अधिक बिजली खपत करने वाली स्ट्रीट लाइटें अब हटा ली गई हैं। सड़क किनारे लगने वाली पीली लाइटों से बिजली की अधिक खपत होने संग रोशनी कम मिलती थी। एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाए जाने से बिजली की खपत कम और रोशनी अधिक मिलेगी।
आदित्य कुमार, संतोष मोदनवाल व संजय कुमार ने बताया कि नवरात्र, दशहरा के समय शहर के प्रमुख स्थान पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात में अंधेरा छाया रहता था। लाइट लगने के बाद चारों तरफ उजाला रहेगा। अराजकतत्वों पर आसानी से निगरानी होगी।
नवरात्रि, दशहरा, दीपावली के पहले सभी लाइट लग जाएंगी। शहर में 500 लाइट लगाने के लिए स्वीकृत हुई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाइट लगाई जाएंगी। पुरानी लाइट मरम्मत के लिए अभियान चल रहा। -बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।