SIR के सत्यापन में मिल रहे डुप्लीकेट मतदाता, यूपी में फिर से 4,216 वोटर्स लिस्ट से हटाए गए
अंबेडकरनगर में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में 3,25,169 संदिग्ध मतदाता पाए गए, जिनका सत्यापन चल रहा है। अब तक 95,510 मतदाताओं के सत्यापन में 4,216 डुप्लीकेट पाए गए हैं, जिनके नाम सूची से हटाए जाएंगे। अभी 2,20,545 मतदाताओं का सत्यापन बाकी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सत्यापन जारी है और अधिकांश मतदाता वैध हैं।

जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। पंचायत चुनाव की सूची में संदिग्ध मिले 3,25,169 मतदाताओं को धरातल पर सत्यापन चल रहा है। अभी तक 95,510 मतदाताओं का सत्यापन हुआ है। इसमें 4,216 डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं।
इनका नाम मतदाता सूची से विलोपित कर एक ही स्थान पर रखा जाएगा। जबकि 2,20,545 मतदाताओं का अभी सत्यापन होना बाकी रह गया है। विकास खंड अकबरपुर में 57329, कटेहरी में 33574, जलालपुर में 53051, जहांगीरगंज में 25280, टांडा में 36182, बसखारी में 23420, भियांव में 35586, भीटी में 25618 एवं रामनगर में 35129 मतदाता को डुप्लीकेट मतदाता की सूची में चिह्नित किया गया है।
इसके सापेक्ष 1206 मतदाताओं का डुप्लीकेट नाम डिलीट कर दिया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. महेशचंद्र द्विवेदी ने बताया कि अभी सत्यापन चल रहा है। अधिकांश मतदाता वैध पाए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।