आश्रम पद्धति विद्यालय में 14 को होगी प्रवेश परीक्षा
अंबेडकरनगर : समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश दिए जाने के लिए आगा
अंबेडकरनगर : समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश दिए जाने के लिए आगामी 14 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए विकास खंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसकी सुचिता एवं पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग के अलावा प्रशासन से तैनात पर्यवेक्षक निगरानी करेंगे। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। समाज कल्याण अधिकारी केएल गुप्त ने उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा संबंधी जानकारी से अवगत कराया।
नवीन शिक्षण सत्र की तैयारियों के क्रम में राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा पांच में छात्रों को प्रवेश दिए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन की ओर से इस बाबत प्रदेश स्तर पर आश्रम पद्धति संचालित विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा कराए जाने के लिए आगामी 14 फरवरी की तारीख नियत की है। हालांकि इसी दिन विकास खंड मुख्यालयों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की कवायद भी पूरी की जाएगी। जिला समान कल्याण अधिकारी केएल गुप्त ने बताया कि सभी विकास खंडों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण पूरा करते हुए केंद्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। विकास खंड अकबरपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां प्रधानाचार्या शेफाली प्रताप को केंद्र व्यवस्थापक तथा खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा व बीडीओ राजीव कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कटेहरी में रामदेव जनता इंटर कॉलेज में रणविजय ¨सह केंद्र व्यवस्थापक की कमान संभालेंगे। जबकि कटेहरी के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार तथा बीडीओ राजकुमार त्रिपाठी बतौर पर्यवेक्षक निगरानी करेंगे। भीटी में अजय प्रताप इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक अजय श्रीवास्तव के साथ पर्यवेक्षक में बीईओ केपी ¨सह तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास विपिन चंद्र श्रीवास्तव को जिम्मेदारी मिली है। टांडा में होवर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज में राम प्रताप मिश्र केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। बीडीओ विजय शंकर राय तथा बीईओ अशोक गौतम पर्यवेक्षक तैनात हुए हैं। बसखारी में एसबी नेशनल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र की कमान प्रधानाचार्य शकील अहमद खान तथा पर्यवेक्षक बीईओ चंद्रभूषण पांडेय तथा बीडीओ कुंजूराम संभालेंगे। जलालपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शकुंतला देवी को केंद्र व्यवस्थापक तथा बीईओ अरुण कुमार यादव के अलावा बीडीओ आलोक कुमार को पर्यवेक्षण कार्य सौंपा गया है। भियांव में जनता इंटर कॉलेज नेवादा में भैरव प्रसाद पाठक केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। वहीं बीईओ आरपी राम व बीडीओ महेश नारायण पांडेय पर्यवेक्षक नियुक्त हुए हैं। जहांगीरगंज में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तेंदुआईकलां में श्रीप्रकाश तिवारी को केंद्र व्यवस्थापक की कमान सौपते हुए बीईओ शैलेंद्र त्रिपाठी व बीडीओ अक्सीर अली को पर्यवेक्षक बनाया गया है। रामनगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर को केंद्र बनाते हुए यहां प्रधानाचार्या विद्यावती को केंद्र व्यवस्थापक की कमान सौंपी गई है। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्य व बीडीओ परमेंद्र पांडेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।