Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं को मिलेगा रोजगार, 300 यूनिट बिजली दी जाएगी मुफ्त, बोले सपा नेता इफ्तेखार हुसैन

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 03:54 PM (IST)

    महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में हुई बैठक में समाजवादी पार्टी की 2022 में सरकार बनाने के लिए जन सहभागिता बढ़ाने को घर-घर दस्तक देने और वर्तमान सरकार की नाकामी गिनाने को कार्यकर्ताओं से गली-गली में जनसंपर्क करने की बात कही गई।

    Hero Image
    इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि समाजवादी सरकार में ही आम जन मानस का भला होगा

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता को सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख युवाओं को नौकरी व प्रदेश की जनता को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने के ऐलान का स्वागत किया। इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि समाजवादी सरकार में ही आम जन मानस का भला होगा। सिविल लाईन कैंप कार्यालय पर आयाेजित बैठक में अखिलेश यादव के ऐलान पर खुशी ज़ाहिर करते हुए उक्त निर्णय की सराहना की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर-घर जाकर लोगों को बताएं पार्टी की नीतियां

    महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में हुई बैठक में समाजवादी पार्टी की 2022 में सरकार बनाने के लिए जन सहभागिता बढ़ाने को घर-घर दस्तक देने और वर्तमान सरकार की नाकामी गिनाने को कार्यकर्ताओं से गली-गली में जनसंपर्क करने की बात कही गई। सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो. शारिक ने सपा मुखिया के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में बिजली की नियमित आपूर्ति हुआ करती थी। इस वक्त यह हाल है कि कब लाइट जाए और कब आए कोई समय निर्धारित नहीं। तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने से बहुत से ऐसे परिवार हैं जहाँ मात्र एक या दो बल्ब ही जलते हैं और बिल हज़ारों मे भरना पड़ता है। ऐसे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने सपा सरकार बनने पर दस लाख बेरोज़गार युवाओं को पहली कैबिनेट बैठक में नौकरी देने की घोषणा पर कहा कि बेरोज़गार सड़कों पर हैं और वर्तमान सरकारें उनके भविष्य को कुचलने का कार्य कर रही हैं। अखिलेश यादव ने युवाओं के भविष्य को संवारने का जो ऐलान किया है वह निश्चित ही अमल में लाया जायगा। पूर्व ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, विजय वैश्य, इसरार अन्जुम, महेन्द्र निषाद, मोईन हबीबी, दिनेश यादव, सै. मो. अस्करी, किताब अली, फरीद राईन, मो. ज़ैद, औन ज़ैदी, शाहिद प्रधान, सुनील कुशवाहा, शबी हसन, ज़ामिन हसन, राकेश वर्मा आदि रहे।