Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj: मंदिर में वज्रासन मुद्रा में युवक कर रहा था पूजन, नमाजी होने का मचा हल्‍ला, फिर क्‍या हुआ

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 12:11 PM (IST)

    प्रयागराज के सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में एक व्यक्ति को नमाजी बताकर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। पुलिस ने नमाज की मुद्रा में बैठकर पूजा करने वाले व्यक्ति वैभव त्रिपाठी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।

    Hero Image
    सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में योग मुद्रा में पूजा कर रहे युवक काे नमाजी बता वीडियो वायरल हुआ था।

    प्रयागराज, जेएनएन। अजीब हैं लोग...बिना सोचे-समझे और मामला को जाने कभी-कभी ऐसी हरकत कर देते हैं जो बेवकूफी बन जाती है। ऐसा ही कुछ प्रयागराज जिले में भी दिखा। शहर के सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में एक युवक योग की मुद्रा में बैठा था। यह देख बिना सोचे-समझे किसी ने उसकी इस मुद्रा का फोटो व वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। मंदिर में नमाज का हल्‍ला मचने पर सक्रिय हुई पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह योग की मुद्रा में बैठा था तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया। हालांकि पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में बनाया गया था वीडियो : प्रयागराज शहर में सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में एक व्यक्ति को नमाजी बताकर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। नमाज का हल्ला मचने से खलबली मच गई। पुलिस ने नमाज की मुद्रा में बैठकर पूजा करने वाले व्यक्ति वैभव त्रिपाठी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।

    कर्नलगंज के वैभव वज्रासन की मुद्रा में करते हैं पूजन : पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पन्ना लाल रोड निवासी वैभव त्रिपाठी वज्रासन में पूजापाठ करते हैं। वह रविवार की शाम को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने पीछे से उनका वज्रासन की मुद्रा का वीडियो और फोटो बना लिया था। इसके बाद वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करके माहौल खराब करने की कोशिश की।

    सिविल लाइंस थानाध्‍यक्ष बोले- वीडियो व फाटो वायरल करने वाले पर होगी कार्रवाई : इस संबंध में सिविल लाइंस थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष मनीष सिंह का कहना है कि नमाज अदा करने जैसी बात पूरी तरह से असत्य पाई गई है। वैभव त्रिपाठी से पूछताछ की गई है। वीडियो और फोटो वायरल करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।