Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर अश्‍लील वीडियो काल करने वाली युवतियों से सावधान रहें, झांसे में पड़ेंगे तो ब्‍लैकमेल करेंगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 08:00 AM (IST)

    साइबर अपराधियों ने लोगों को ब्लैकमेल करने का नया हथकंडा अपनाया है। फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से अश्लील काल लोगों को की जा रही है। इसमें लिप्त युवतिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवतियां फेसबुक और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल कर ठग रही हैं

    प्रयागराज, जेएनएन। पहले आपके वाट्सएप से कोई युवती कनेक्‍ट होती है। फिर ही...आइ एम... नाम लिखती है और फिर आपसे अश्‍लील वीडियो काल करने की इच्‍छा जताती है... तो आप सावधान हो जाएं, क्‍योंकि अगर आप ने वीडियो काल किया तो ब्‍लैकमेल हो सकते हैं। जी हां...इन दिनों लोगों को फंसाकर ब्‍लैकमेल करने का नया तरीका साइबर अपराधियों ने निकाला है। ऐसे नंबर को तत्‍काल ब्‍लाक कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अपराधियों का नया हथकंडा है वीडियो कालिंग : साइबर अपराधियों ने लोगों को ब्लैकमेल करने का नया हथकंडा अपनाया है। फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से अश्लील काल लोगों को की जा रही है। इसमें लिप्त युवतियां इसके जरिए ब्लैकमेलिंग कर रही हैं। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शर्म और इज्जत के डर से लोग पुलिस के पास नहीं जाते और युवतियों की मांगों को पूरा कर देते हैं।

    ऐसे फंसाती हैं युवतियां अपने जाल में : साइबर अपराध से जुड़ी युवतियां पहले हाय, हैलो का मैसेज वाट्सएप पर भेजती हैं। उसके बाद मैसेज के माध्यम से कहां के रहने वाले हैं? क्या करते हैं? इसे पूछा जाता है। चैटिंग का दौर शुरू होता है तो यह युवतियां अपने कदम आगे बढ़ाने लगती हैं। नजदीकियां बढ़ाते हुए दोस्ती की जाती है और फिर वीडियो कालिंग होती है। इसकी अश्लील वीडियो बना ली जाती है और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने या दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर रुपये ऐंठ लिया जाता है।

    ऐसे फंसाते हैं साइबर अपराधी : वीडियो काल करके युवतियां अश्लील हरकत शुरू कर देती हैं। साइबर अपराधियों द्वारा इसका स्क्रीन शाट या फिर स्क्रीन रिकार्डिंग कर ली जाती है। स्क्रीन शाट्स में काल करने वाले और रिसीव करने वाले की तस्वीर आ जाती है।

    कैमरे के ऊपर अंगुली रखें या फेस चेंज करें : कोई अनजान और अपरिचित नंबर से वीडियो काल करे तो बेहद सावधानी बरतें। काल रिसीव करते ही मोबाइल कैमरे पर अपनी अंगुली रख लें। इसके अलावा काल रिसीव करते ही तत्काल कैमरे का फेस चेंज कर दें, ताकि वह आपका चेहरा न देख सके।

    डरें नहीं, पुलिस से करें शिकायत : लोगों को ऐसे साइबर अपराधियों से बचने की जरूरत है। अगर कोई धोखे से इस अपराधियों के चंगुल में फंस जाता है तो डरने की बात नहीं है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

    प्रयागराज के बुजुर्ग को युवती ने ठग लिया : प्रयागराज शहर के खुल्दाबाद क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग को एक युवती ने नजदीकियां बढ़ाकर वीडियो बना ली थी। बाद में युवती ने दस लाख रुपये बुजर्ग से मांगे। इन्कार करने पर वीडियो वायरल करने और रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। सहमे बुजुर्ग ने पुलिस को जानकारी दी, तब जाकर साइबर अपराधियों से उनका पीछा छूटा।

    प्रतियोगी छात्र का वीडियो कालिंग के दौरान अश्‍लील वीडियो बनाया : प्रयागराज शहर के दारागंज क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहने वाले प्रतियोगी छात्र को वाट्सएप पर वीडियो कालिंग कर युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर वीडियो भेजकर रुपये मांगे गए। छात्र ने एक लाख रुपये दे दिया, लेकिन इसके बाद इन्कार कर दिया। जिस पर उसे धमकाया गया।

    ऐसे बरतें सावधानी :

    - फेसबुक, वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से आने वाले वीडियो काल को न उठाएं।

    - धोखे से अगर फोन रिसीव कर भी लें तो कैमरे का फेस चेंज कर दें।

    - चैटिंग करने और अपने बारे में जानकारी देने से बचें।

    - बार-बार अनजान नंबर से चैटिंग या वीडियो कालिंग हो रही हो तो उसे ब्लाक कर दें।

    क्‍या कहते हैं साइबर थाना प्रभारी : साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने कहा कि अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कालिंग से लोगों को खुद बचने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वह अनावश्यक और मधुर बातों में न फंसें। यदि कोई ब्लैकमेल करने की कोशिश करे तो पुलिस से शिकायत करें।