मायके से ससुराल जा रही थी महिला, रास्ते में मासूम बेटे संग नहर में कूदी, गोताखोर कर रहे तलाश
प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज इलाके के सचिन गौतम की पत्नी अपने मायके मैकू का पुरवा (संग्रामपुर) गई थी। वहां से वह मंगलवार की देर शाम अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को साथ लेकर ससुराल के लिए निकली। रास्ते में तालाब में बेटे संग कूदी। आज भी उसकी तलाश हो रही है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जिले में बड़ी घटना हो गई। मायके से ससुराल जा रही एक महिला अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे के साथ रास्ते में स्थित एक नहर में कूद गई। राहगीरों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचित किया। वहां पहुंची पुलिस गाेताखोरों की मदद से महिला और उसके बेटे की तलाश कर रही है। हालांकि अभी उनका पता नहीं चल सका है। महिला ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी पुलिस वजह तलाश कर रही है।
प्रतापगढ़ के नवाबगंज की घटना : प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कुतमनपुर के रहने वाले सचिन गौतम की 20 वर्षीय पत्नी कंचना कुछ दिन पूर्व अपने मायके मैकू का पुरवा (संग्रामपुर) गई थी। वहां से वह मंगलवार की देर शाम अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को साथ लेकर ससुराल के लिए निकली। सधई का पुरवा (स्थान) के निकट पहुंची थी। अचानक कंचना अपनी गोेद में मासूम को लिए हुए प्रयागराज जल शाखा शारदा नहर में कूद गई।
नहर में पानी अधिक होने से नहर में कूदने की ग्रामीण हिम्मत नहीं जुटा सके : महिला को नहर में कूदते देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया। हालांकि नहर में अधिक पानी व अंधेरा होने के कारण महिला को बचाने के लिए किसी की नहर में कूदने की हिम्मत नहीं हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाया। बुधवार को भी महिला व बच्चे की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं लग सका है। तलाश जारी है।
महिला ने लगाया प्रधान पति पर छेड़खानी करने का आरोप : प्रतापगढ़ की एक महिला ने प्रधानपति पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ग्रामीण महिला की चाय पान की दुकान है। मंगलवार रात में वह अपने दुकान पर बैठी थी तभी प्रधानपति अपने साथियों के साथ आया और अश्लील बाते करने लगा। महिला ने विरोध किया तो प्रधानपति व उसके साथ लोग दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। महिला से अभद्रता भी की। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह थाना परिसर में प्रधानपति द्वारा महिला से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी रविंद्र तिवारी का कहना है तहरीर मिली है लेकिन माफी मांगने पर महिला ने प्रधान पति व उनके साथियों पर कार्यवाही नहीं करने को कहा है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।