Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Post Office के खाताधारकों को अब E-Passbook की सुविधा, यहां पढ़ें कैसे घर बैठे खाता संबंधी जान सकेंगे डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 10:45 AM (IST)

    पोस्‍ट आफिस के खाताधारकों की सुविधा के लिए डाकघर की ओर से नेट बैंकिंग की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से खाताधारक घर बैठे निश्शुल्क ई-पासबुक खाते में ...और पढ़ें

    Hero Image
    ई-पासबुक की सुविधा से खाताधारकों को डिटेल जानने के लिए डाकघर का चक्‍कर नहीं लगाना होगा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बैंकिंग की तमाम सुविधाओं को देकर डाकघर भी अपने खाताधारकों को अपडेट करने में जुट गया है। खाताधारकों की सुविधा के लिए डाकघर (Post Office) की ओर से नेट बैंकिंग की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से खाताधारक घर बैठे निश्शुल्क ई-पासबुक (E-Passbook), खाते में बैलेंस व मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। अभी इन सुविधाओं के लिए ग्राहकों को डाकघर का चक्कर लगाना पड़ता था। प्रयागराज में इसके लिए क्‍या तैयारी की गई है, आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक डाकघरों का लगाना पड़ता था चक्‍कर : खाताधारकों की सुविधा के लिए डाकघर की ओर से नेट बैंकिंग की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से खाताधारक घर बैठे निश्शुल्क ई-पासबुक, खाते में बैलेंस व मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। अभी इन सुविधाओं के लिए ग्राहकों को डाकघर का चक्कर लगाना पड़ता था।

    प्रयागराज डाकघर के जनसंपर्क अधिकारी ने दी विस्‍तार से जानकारी : प्रयागराज में प्रधान डाकघर के जनसंपर्क अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि डाकघर की विभिन्न लघु बचत योजनाओं जैसे बचत बैंक, आवर्ती जमा (आरडी), सावधि जमा (टीडी), सुकन्या समृद्धि खाता (एसएसए), मासिक आय योजना (एमआईएस), लोक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ), एनएससी और केवीपी के खाताधारक डाकघर की ओर से जारी की गई वेबसाइट पर अपने खातों के बैंलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एसबी, सुकन्या व पीपीएफ खातों के मिनी स्टेटमेंट भी आनलाइन निश्शुल्क वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। मिनी स्टेटमेंट में अंतिम दस लेन-देन की पूरी जानकारी होगी। बताया कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।

    ऐसे चेक कर सकते हैं ई-पासबुक : डाकघर के जनसंपर्क अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि ई-पासबुक की सुविधा के लिए डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट www.ippbonline.com पर दिए गए ई-पासबुक लिंक पर क्लिक करना होगा। वहीं यूआरएल https://posbseva.ippbonline.com/indiapost/signin का प्रयोग कर सीधे ई-पासबुक की वेबसाइट तक पहुंचा जा सकता है। लिंक खुलने के बाद खाताधारक को निर्दिष्ट कालम में पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना होगा। कैप्चा दर्ज करके लागिन करते ही मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने के बाद बचत योजना का चयन कर खाता संख्या दर्ज करनी होगी। इसके बाद पुन: मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालना होगा। इसके बाद बैलेंस पूछताछ व मिनी स्टेटमेंट के विकल्प का चयन करते ही विवरण उपलब्ध हो जाएगाI मिनी स्टेटमेंट को पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है।