Facebook पेज ‘कमरा खाली है’ पर योगी सरकार के Tablet की लगी बोली...कड़ी प्रतिक्रिया पर पोस्ट डिलीट
फेसबुक पर पोस्ट डाल कर बताया कि ‘मेरे पास योगी जी का दिया हुआ एक टैबलेट है जो मुझे कालेज से दिया गया था…यदि कोई भाई लेने के लिए इच्छुक हैं तो कृपया संपर्क करें’। एक फेसबुक यूजर ने लिखा योगीजी से तो फ्री में पाए हो एफआइआर कराना होगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार की तर्ज पर योगी सरकार मेधावियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दे रही है। कुछ उसका सकारात्मक प्रयोग कर रहे तो कुछ बोली भी लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला फेसबुक पेज ‘कमरा खाली है’ पर देखने को मिला। तमाम लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने की बात कही तो कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। इससे पहले कई लोगों ने टैबलेट की बोली भी लगाई।
किसने लगाई लैपटाप की बोली : प्रयागराज के दिव्यांश द्विवेदी ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट डाल कर बताया कि ‘मेरे पास योगी जी का दिया हुआ एक टैबलेट है, जो मुझे 20 अगस्त 2022 को कालेज से दिया गया था…यदि कोई भाई लेने के लिए इच्छुक हैं तो कृपया संपर्क करें’। पूछने पर बताया कि टैबलेट अच्छा है लेकिन रुपये के लिए वह इसे बेच रहा है। किसी ने उसकी कीमत 1500 रुपये तो किसी ने छह हजार लगाई। कई लोगों ने पोस्ट पर दिव्यांश से ही पूछ लिया कि कितने में बेचोगे। इन सब के बीच कुछ लोगों ने लिखा, नहीं जरूरत थी तो क्यों लिया। किसी जरूरतमंद का हक मार दिया।
...ऐसा करना था तो लिया ही क्यों : फेसबुक यूजर संजय मिश्रा ने लिखा, योगी जी से तो फ्री में पाए हो, तुम्हारे खिलाफ एफआइआर कराना होगा। आर्यन चौधरी ने भी नाराजगी जताते हुए जवाब दिया, इसका स्क्रीनशाट लेकर अभी मुख्यमंत्री पोर्टल पर डालता हूं, ऐसा ही करना था तो लिया ही क्यों?
2017 और 2021 में भी ऐसे ही मामले आए थे : 2017 के चुनाव से पूर्व भी इस तरह के प्रकरण प्रकाश में आए थे। उस समय उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12वीं पास मेधावियों को लैपटाप बांटा था। उसे कई छात्रों ने अपने आसपास के लोगों को बेच दिया था। 2021 में भी योगी सरकार की तरफ से दिए गए टैबलेट को बेचने के लिए ओलेक्स पर कुछ लोगों ने सूचना डाली थी। तब छात्रों ने कहा था कि उनके पास इससे अच्छा स्मार्ट फोन है वह इस टैबलेट का प्रयोग नहीं करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।