जब अतीक अहमद अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ पहुंचा था मकान खाली कराने, देखें 9 साल पुराना वीडियो
Atiq Ahmad Murder अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उनके काफी पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर उनके मरने के बाद वायरल हो रहे हैं। हर वीडियो के साथ एक नया किस्सा जुड़ा हुआ है।

प्रयागराज, जागरण ऑनलाइन टीम। Atiq Ahmad Murder अतीक अहमद की मौत के बाद अब भी लगातार उसकी दबंगई के वीडियो सामने आ रहे हैं। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो साल 2014 का है।
अतीक अहमद की दबंगई का एक और मामला आया सामने। 2014 में अंजना टंडन के खुल्दाबाद स्थित घर में घुसकर अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने मकान खाली करने के लिए धमकाया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अतीक अहमद अपने हथियारबंद आदमियों के साथ उस मकान में घुसते नजर आया है। pic.twitter.com/v1rQHTe0ui
— Ammar Khan (@AmmarSageer) April 24, 2023
साल 2014 का है वीडियो
2014 में अंजना टंडन के खुल्दाबाद स्थित घर में घुसकर अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने मकान खाली करने के लिए धमकाया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अतीक अहमद अपने हथियारबंद आदमियों के साथ उस मकान में घुसते नजर आया है। बता दें कि तब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। इसलिए ना तो कोई कार्यवाही हुई ना एफआईआर लिखी गई। इसके बाद साल 2017 में मुकदमा लिख कर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया।
साल 2017 में लिखा गया मुकदमा
जानकारी के अनुसार यह मामला साल 2014 का है। हालांकि तीन साल बाद इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की थी। पुलिस ने अतीक अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया था। बता दें कि इससे पहले भी अतीक अहमद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।