Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Report Prayagraj: कोहरे के चादर से ढकी रही संगमनगरी की सुबह, ठंड ने कंपाया, निकले दस्ताने-मफलर

    By Jagran NewsEdited By: Ankur Tripathi
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 09:50 AM (IST)

    ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वैसे तो सोमवार सुबह भी कोहरा दिखा था लेकिन मंगलवार सवेरे इसका असर और भी ज्यादा रहा। संगमनगरी की सुबह अब कोहरे ...और पढ़ें

    Hero Image
    संगमनगरी की सुबह अब कोहरे की चादर से लिपटी होने लगी है।

    प्रयागराज, जेएनएन। Fog in Prayagraj: ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वैसे तो सोमवार सुबह भी कोहरा दिखा था लेकिन मंगलवार सवेरे इसका असर और भी ज्यादा रहा। संगमनगरी की सुबह अब कोहरे की चादर से लिपटी होने लगी है। ठंड की रंगत ऐसी दिखी कि लोगों को दस्ताने निकालने पड़ गए और मंकी कैप जैसी कान ढकने वाली टोपियां भी दिखने लगी। अभी ज्यादातर बुजुर्ग ही मफलर में नजर आते थे लेकिन तापमान गिरने के साथ ही अब बच्चे और युवा भी दस्ताने-मफलर में दिखने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 डिग्री पर पहुंचा पारा, दिन पर दिन गिरेगा तापमान

    प्रयागराज में आज 29 नवंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री भी सामान्य से दो

    12 से एक डिग्री कम रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और कम होगा यानी हाड़ कंपाने वाली सर्दी अभी आने वाली है। ऐसे में डाक्टरों की सलाह है कि बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम में खास ख्याल रखें। बच्चों को गर्म कपड़े और मोजे तथा कानों पर टोपी जरूर पहनाएं। बुजुर्गों को ऐसे सर्द मौसम में सुबह की सैर से बचना चाहिए और निकलें तो सही तरह से गरम कपड़े जरूर पहनें। भोर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेहतर होगा कि थोड़ा देरी से छह बजे के बाद ही सैर पर जाएं तो सेहत के लिए ठीक रहेगा।