Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather in Prayagraj: रात से झमाझम बरसात ने मौसम किया सुहाना, रिमझिम के बीच बच्चे पहुंचे स्कूल

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 09:28 AM (IST)

    Weather in Prayagraj पिछले चौबीस घंटे के दौरान बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं और फिर गुरुवार भोर से बरसना शुरू किया तो फिर कई घंटे तक थमे नहीं। प्रयागरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुवार भोर से बादलों ने बरसना शुरू किया तो फिर कई घंटे तक थमे नहीं।

    प्रयागराज, जेएनएन। Weather in Prayagraj पिछले चौबीस घंटे के दौरान बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं और फिर गुरुवार भोर से बरसना शुरू किया तो फिर कई घंटे तक थमे नहीं। प्रयागराज शहर के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी कहीं जोरदार बरसात हुई तो कहीं हल्की। सुबह तक बरसात की रफ्तार धीमी पड़ी जिसके चलते बच्चे रिमझिम के बीच स्कूल गए। तमाम बच्चे हल्की बूंदाबांदी का आनंद लेते हुए स्कूल जाते नजर आए। ग्रामीण इलाकों में तो जोरदार बरसात से कई सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही में भी समस्या झेलनी पड़ी। हालांकि बरसात के बाद करीब नौ बजने तक शहर में धूप भी खिल गई और ज्यादातर बादल छंट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से राहत और किसानों को भी मिली प्रसन्नता

    इस बरसात ने गर्मी से तो राहत दी है किसानों के भी चेहरे खिला दिए हैं। उन्हें अब धान समेत दूसरी फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद हो गई है। वैसे इस साल बरसात में देरी की वजह से धान की बोआई ही प्रभावित हो गई जिसकी वजह से माना जा रहा है कि अबकी धान की पैदावार कम होनी है। बरसात में देरी होने से तमाम किसानों ने धान की बेहन सूखने की शिकायत की थी। जुलाई में तो आखिरी हफ्ते में बरसात शुरू हुई थी जिससे किसान मायूस हुए जबकि उन्हें जुलाई के पहले हफ्ते में अच्छी वर्षा की आस थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

    सुबह नींद खुली तो बरसात ने किया लोगों का स्वागत

    बहरहाल, प्रयागराज सिटी और अंचल में अच्छी बरसात ने लोगों को खुश कर दिया। बुधवार को धूप की वजह से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी थी जबकि गुरुवार की सुबह उनकी नींद खुली तो बरसात ने स्वागत किया। लोगों को जरूरी काम पर रेनकोट पहनकर जाना पड़ा तो बच्चों को भी बरसात के बीच स्कूल जाकर मजा आया। सुबह नौ बजे प्रयागराज में तापमान 28 डिग्री था जो 46 डिग्री झेल चुके लोगों के लिए राहत की बात है।