प्रतापगढ़ में बाईपास के निर्माण की राह हुई आसान, नवंबर माह तक निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद
नवंबर में प्रतापगढ़ में 14 किमी लंबे बाईपास के निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसमें फैजाबाद और लखनऊ रेल मार्ग पर दो ओवरब्रिज बनेंगे। इसके अलावा चमरौधा और सई नदी पर पुल बनेंगे। इसके अलावा जितनी भी सड़क रास्ते में पड़ेगी हर सड़क पर अंडर पास बनेगा।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में बहुप्रतीक्षित बाईपास के निर्माण की राह आसान हो गई है। लंबे इंतजार के बाद बाईपास के निर्माण का टेंडर स्वीकृत हो गया है। अगले महीने से काम शुरू होने की उम्मीद है। अगर कोई अड़चन नहीं आई तो दो साल में बाईपास पर सफर शुरू हो जाएगा। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे प्रतापगढ़ में बीच शहर से होकर गुजरा है। इससे दिन भर वाहनों के आवागमन से शहर में जाम लगता रहता है। यहीं नहीं हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दिन में शहर में भारी वाहनों (ट्रकों) के प्रवेश पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी चार पहिया वाहनों के आवागमन की संख्या कम नहीं रहती है।
मार्च में प्रोजेक्ट स्वीकृत हो गया था
ऐसे में बाईपास के लिए करीब एक दशक भर से मांग की जा रही थी। पांच साल पहले बाईपास को मंजूरी तो मिल गई, लेकिन इसके निर्माण में कदम कदम पर बाधा पहुंचती रही। पहले किसानों के जमीन के मुआवजा का मामला अटका रहा। मुआवजा बटने में तीन साल लग गए। फिर प्रोजेक्ट की स्वीकृति का इंतजार था। मार्च माह के आखिरी में प्रोजेक्ट स्वीकृत हो गया, फिर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई। अब टेंडर स्वीकृत हो गया।
नवंबर में बाईपास निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद
बांड सहित अन्य कोरम पूरा होने में करीब एक महीने लग जाएगा। ऐसे में नवंबर महीने में बाईपास का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। करीब 14 किमी लंबा यह बाईपास है। इसमें फैजाबाद और लखनऊ रेल मार्ग पर दो ओवरब्रिज बनेंगे। इसके अलावा चमरौधा और सई नदी पर पुल बनेंगे। इसके अलावा जितनी भी सड़क रास्ते में पड़ेगी, हर सड़क पर अंडर पास बनेगा।
एनएच के सहायक अभियंता बोले
एनएच सुल्तानपुर के सहायक अभियंता एके मिश्र कहते हैं कि प्रतापगढ़ के बाईपास का टेंडर मंजूर हो गया है। गुजरात की कंपनी को यह काम मिला है। नवंबर महीने से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
हमारा प्रयास लाया रंग, जल्द ही काम होगा शुरू : सांसद
भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने खुशी जताते हुए कहा कि वर्ष 2013 से लंबित बाई पास का निर्माण
सांसद बनते प्राथमिकता पर लिया था। इसके लिए कई बार संबंधित विभाग के मंत्री से बैठक किया और बड़ी मिली कामयाबी। माह भर के भीतर बाई पास निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री शिलान्यास करने आएंगे। बाई पास के निर्माण से बेल्हा को जाम से निजात मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।