Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमाम बीमारियों से बचाता है विटामिन ए, अपने बच्चों को जरूर पिलाएं इसका सिरप

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 03:40 PM (IST)

    विटामिन ए एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह आंखों की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम करता है। शरीर को विभिन्न रोगों से बचाए रखने हड्डियों को मजबूत रखने सभी कोशिकाओं को सक्रिय रखने पाचन क्रिया को बनाए रखने तथा स्वशन तंत्र को फिट रखने में सहायक होता है।

    Hero Image
    बच्चे को विटामिन ए और फोलिक एसिड की सिरप का सेवन जरूर कराएं।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। छोटे बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए माता पिता को अभी से ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे को विटामिन ए और फोलिक एसिड की सिरप का सेवन जरूर कराएं। याद रखें यह दवाएं आपके आसपास सरकारी अस्पतालों में नियमित टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में मिलती है और बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत अभियान चलाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को यह दवाएं दिलवाई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए विटामिन ए के फायदे

    विटामिन ए एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह आंखों की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम करता है। शरीर को विभिन्न रोगों से बचाए रखने, हड्डियों को मजबूत रखने, सभी कोशिकाओं को सक्रिय रखने, पाचन क्रिया को बनाए रखने तथा स्वशन तंत्र को फिट रखने में सहायक होता है।

    एक माह तक चलेगा बीएसपीएम

    बीएसपीएम यानी बाल स्वास्थ्य पोषण माह जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक महीने तक चलेगा। इसकी शुरुआत 22 दिसंबर से हुई है। इसमें अलग-अलग समय बच्चों को 8 बार में विटामिन ए और फोलिक एसिड की डोज दी जाती है। टीकाकरण केंद्रों पर एक कार्ड दिया जाता है जिसमें सिरप पिलाने की तारीखें लिखी जाती है।

    आशाओं को मिली जिम्मेदारी

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर तीर्थलाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे घर घर जाकर माता पिता को प्रेरित करें कि वह अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्रों पर ले जाकर विटामिन ए और फोलिक एसिड के सिरप जरूर पिलवायें। बताया कि एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में केंद्रों पर अभिभावकों को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। बताया कि पोषण माह को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता और टीकाकरण केंद्र पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner