Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनोद पांडेय के आतिशी शतक से जीता विराट स्‍पोटर्स क्लब Prayagraj News

    पिछले दिनों हुए अंडर-14 के मंडलीय ट्रायल में 25 खिलाडिय़ों का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ी 11 दिसंबर को राज्य स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।

    By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 09 Dec 2019 06:24 PM (IST)
    विनोद पांडेय के आतिशी शतक से जीता विराट स्‍पोटर्स क्लब Prayagraj News

    प्रयागराज,जेएनएन । विनोद पांडेय के आतिशी शतक एवं सुफियान के 50 रन की सहायता से विराट स्पोट्र्स क्लब ने बिल टेक एसोसिएट क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्या भारतीय क्लब को छह विकेट से पराजित कर दिया।

    209 रन पर सिमट बिल टेक की टीम

    सीएवी मैदान पर बिल टेक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 209 रन (आशीष यादव 50, विभु शुक्ला 33, निखिल 40-46 सुफियान 2/17 शुभम बिंद, अशिवन तिवारी, विजय कुशवाहा, अश्विन कुमार, एक-एक विकेट) बनाए। विराट स्‍पोटर्स क्लब ने 21.2 ओवर में 212 रन (विनोद पाण्डेय 109, सुफियान 50, सूर्य प्रकाश सिंह 42, विभु शुक्ला 3/38) बनाकर मैच जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 खिलाड़ी अंडर-14 के लिए चयनित

     पिछले दिनों हुए अंडर-14 के मंडलीय ट्रायल में 25 खिलाडिय़ों का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ी 11 दिसंबर को राज्य स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।

    इनका हुआ चयन

    एसीए के संयोजक ताहिर हसन ने बताया कि मंडल स्तर पर चुने गए क्रिकेटरों में ऋतिक केसरवानी, युवराज सिंह, अनंत पांडेय, संकल्प त्रिपाठी, आदित्य पाल, प्रांजल मिश्रा, आदित्य तिवारी, ध्रुव केसरवानी, सचिन तिवारी, अनय शुक्ला, विपुल द्विवेदी, रजत गुप्ता, सौरभ यादव, मोहम्मद हम्माद, किशन कुमार सिंह, आकाश कुमार साहू, विनीत यादव, मोहम्मद अली खान, शिवांश यादव, गुलाम अली खान, शुभम विश्वकर्मा, हर्षित नारायण तिवारी, देव प्रयाग, मुज़क्किर राशिद एवं शिवम श्रीवास्तव शामिल हैं। चयनित क्रिकेटर 11 दिसम्बर को कानपुर के कमला क्लब में होने वाले ट्रायल में शामिल होंगे।