Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेशान न हों, Driving License बनवाने में VIP कोटा खत्म हुआ, अब मिलेगी राहत Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2020 09:19 AM (IST)

    ड्राइविंग लाइसेंस की इस प्रक्रिया से आम जन को राहत मिलेगी। डीएल बनवाने में वीआइपी कोटा खत्‍म हो गया है। अब जिस दिन का मिलेगा स्लाट उसी दिन सभी प्रक्रि ...और पढ़ें

    Hero Image
    परेशान न हों, Driving License बनवाने में VIP कोटा खत्म हुआ, अब मिलेगी राहत Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। यह गुड न्यूज आपके काम की है, क्योंकि अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने में मारामारी रहती थी। लोग परेशान रहते थे कि किस दिन उन्हें स्लाट मिलेगा और कब परीक्षा होगी। इसके लिए लोगों को अपना कीमती समय और आवश्यक कार्य को भी छोडऩा पड़ता था। अब इससे राहत मिलने वाली है, क्योंकि वीआइपी कोटा खत्म हो गया है। आवेदक को जिस दिन का स्लाट मिलेगा, उसी दिन उसकी परीक्षा और बायोमीट्रिक भी हो जाएगा। एक बात और जान लें कि इसमें अब आरटीओ और एआरटीओ भी कुछ नहीं कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीओ या एआरटीओ भी नहीं कर सकते हस्‍तक्षेप

    ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब तक कुछ वीआइपी कोटा भी रहता था। कोटा इस तरह था कि अगर किसी ने डीएल बनवाने के लिए आवेदन किया। भीड़ के चलते उसे दो महीने बाद टेस्ट का स्लाट और बायोमीट्रिक के लिए तिथि मिली है। अगर उसे जल्दी डीएल बनवाना है तो यहां पर वीआइपी कोटा लगता था। तब आरटीओ या एआरटीओ अपनी लॉगइन से उसकी डेट आगे या पीछे कर डीएल की प्रक्रिया करवा देते थे। इस कोटे का अधिकतर वीआइपी इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं इसका दुरुपयोग भी हो रहा था। अब इस कोटे को खत्म कर दिया गया है।

    हर आवेदक का सामान्य नागरिक की तरह ही डीएल बनेगा

    परिवहन विभाग की वेबसाइट को केंद्रीयकृत कर दिया गया है। स्लाट को आगे-पीछे करने का अधिकार अब आरटीओ या एआरटीओ के पास से हटा लिया गया है। ऐसे में हर आवेदक का सामान्य नागरिक की तरह ही डीएल बनेगा, चाहे वह कोई भी हो। वेबसाइट पर जिस दिन का स्लाट मिलेगा, उसी दिन उसका परिवहन विभाग में काम होगा।