Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत भवन में ग्रामीणों को मिलेगी सभी तरह की जानकारी और बनाए जाएंगे जरूरी कागजात भी

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 05 Sep 2021 12:38 PM (IST)

    पंचायत भवनों को अपडेट किया जा रहा है। यहां एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है। ग्रामीणों को अपने प्रपत्र बनवाने के लिए शहर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पंचायत भवन में सभी प्रपत्र बनाए जाएंगे। 502 नए पंचायत भवन बनाए गए हैं

    Hero Image
    822 नए पंचायत भवन बनाए जाने हैं, इनमें 502 बनकर हो गए हैं तैयार

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। ग्रामीण इलाके के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने से लेकर जरूरी कागजात बनवाने के लिए पंचायत भवनों की भूमिका अब महत्वपूर्ण होने जा रही है। इसी वजह से अब पंचायत भवनों को ऐसे स्थान के रूप में तब्दील किया जा रहा है जहां पहुंचने पर ग्रामीणों को सभी तरह की जानकारी से लेकर कागजात बनवाने में सुविधा हो सके। ऐसे में बहुत कुछ बदलना भी पड़ेगा।  जीर्ण-शीर्ण हो चुके कई पंचायत भवनों के गिरने की आशंका है। इससे जन-धन की हानि भी हो सकती है। इस वजह से उन्हेंं चिह्नित कर जल्द ध्वस्त करने का फैसला किया गया है। साथ ही 822 नए पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं। इनमें ज्यादातर बनकर तैयार भी हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत भवन में सभी प्रपत्र बनाए जाएंगे

    पंचायत भवनों को अपडेट किया जा रहा है। यहां एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है। ग्रामीणों को अपने प्रपत्र बनवाने के लिए शहर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पंचायत भवन में सभी प्रपत्र बनाए जाएंगे। 1540 ग्राम पंचायतों में करीब 502 नए पंचायत भवन बनाए गए हैं। लेकिन, 320 ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण का काम चल रहा है। पंचायतीराज विभाग के निदेशक ने डीएम को पत्र लिखकर अपनी आयु पूरी कर चुके व जर्जर भवनों को ध्वस्त कराने को कहा है। इसके लिए डीएम लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में तकनीकी समिति गठित करेंगे। इसमें सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सदस्य होंगे। फिलहाल पंचायती राज विभाग से ऐसे भवनों की सूची मांगी गई है। करीब 22 पंचायत भवन चिह्नित भी किए जा चुके हैं। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर इनके चिन्हांकन का काम जारी है। जल्द इन जर्जर पंचायत भवनों को ध्वस्त किया जाएगा।

    डीपीआरओ का है कहना

    जर्जर पंचायत भवनों को ध्वस्त करने संबंधी पत्र शासन से आया है। ब्लाकवार चिह्नितकर रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई होगी।

    - आलोक कुमार सिन्हा, डीपीआरओ