अश्लील चैट करने पर प्रयागराज में ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, पंचायत सहायिका के मोबाइल पर भेजता था मैसेज
अश्लील चैट करने पर बहरिया विकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारी रविशंकर पांडे को निलंबित किया गया। कार्य के प्रति लापरवाही के साथ उन पर सात तरह के आरोप हैं। खासतौर पर पंचायत सहायिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का फैसला किया गया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पंचायत सहायिका के मोबाइल पर अश्लील चैट करने पर बहरिया विकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारी रविशंकर पांडे को निलंबित किया गया। कार्य के प्रति लापरवाही होने के साथ उन पर सात तरह के आरोप हैं। इसी वजह से यह एक्शन लिया गया है। खासतौर पर पंचायत सहायिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का फैसला किया गया है।
बहरिया ब्लाक में थी तैनाती, 15 दिन में एडीपीआरओ सौंपेगे जांच रिपोर्ट
जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी रविशंकर लगातार उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर रहे थे। ग्राम पंचायत चंदरपुर बसमहुआ के गोवंश आश्रय स्थल के कार्य में रुचि नहीं लेने, प्राथमिक विद्यालय में पंचायत सचिवालय बनाने, फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर के सचिवालय में कंप्यूटर, फर्नीचर की व्यवस्था न करने व कमरा दूसरे व्यक्ति को देने व उसमें पेय पदार्थों के पाए जाने का मामला सामने आया था। इसके अलावा नेवादा ग्राम सचिवालय में 12 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान ताला बंद था।
मांडा ब्लाक से संबद्ध किए गए ग्राम पंचायत अधिकारी
हरीराम पट्टी उर्फ कटनई व सराय गंभीरदास उर्फ बीबीपुर के सचिवालय की मरम्मत न कराने, पीएम व सीएम आवास योजना के लक्ष्यों का पूरा न करने जैसी घोर लापरवाही उनके द्वारा की जा रही थी। जिस पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। रविशंकर को विकास खंड मांडा से संबद्ध किया गया है। इस मामले की जांच सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी आशुतोष कुमार को दी गई है। 15 दिनों के अंदर वह सभी आरोपों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगे। इसके बाद अन्य विभागीय कार्यवाह पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।