हादसे में ग्राम पंचायत अधिकारी जख्मी, पति की मौत
संसू, सोरांव (प्रयागराज) : शास्त्री नगर तिराहे पर गुरुवार सुबह गाय लदी टाटा मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार ग्राम पंचायत अधिकारी रचना श्रीवास्तव जख्मी हो गईं, जबकि उनके 40 वर्षीय पति अनुज श्रीवास्तव की मौत हो गई। रचना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने टाटा मैजिक के चालक लवी सिंह को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। अनुज कुमार मूलरूप से कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र स्थित रक्सराई गांव के रहने वाले थे। वह जार्जटाउन के अल्लापुर में पत्नी रचना, बेटे शिवांश और बेटी नव्या के साथ रहते थे। रचना होलागढ़ ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बताया गया कि गुरुवार सुबह अनुज कुमार अपनी पत्नी को लेकर बाइक से होलागढ़ ब्लाक जा रहे थे। वह सोरांव के शास्त्री नगर तिराहे पर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार में आई टाटा मैजिक लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोग जख्मी दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव ले गए, जहां इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई। रचना की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। दुखद हादसे से परिवार में मातम छा गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक को पकड़ लिया गया है। डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत संसू, फूलपुर: बरेस्ता कला गांव के वारी मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय अर्जुन पटेल गुरुवार सुबह बाइक से प्रतापपुर कोचिंग करने आया था। वहां से वह सहसों स्थित कोल्ड स्टोर से आलू निकाल कर घर वापस जा रहा था। रास्ते में बौडई गांव कटौता मोहल्ला के सामने विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम ट्रक की चपेट में आने से वह घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से सीएचसी फूलपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां से ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद भाग रहे वाहन चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड लिया। चालक समेत वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में मृतक के पिता राम चंद्र ने थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वह चार भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।