Village Library: गांवों के पंचायत भवन में बनेगी लाइब्रेरी, छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की मिलेगी सुविधा
Village Library प्रयागराज जिले में 23 ब्लाक हैं। तीन खंड विकास क्षेत्रों में 1540 ग्राम पंचायतें हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी स्थापित होगी। जिन स्थानों पर पंचायत भवन बन चुका है उनके एक कमरे का या एक हिस्से का चयन लाइब्रेरी के रूप में किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अभी तक आपने शहरों में ही लाइब्रेरी देखी होगी। जहां बड़ी संख्या में छात्र से लेकर हर वर्ग के लोग किताबों व अन्य अभिलेखों का गहन अध्ययन करते हैं। लेकिन अब यह पहल धीरे-धीरे गांव की ओर शुरू होगी। यानी लाइब्रेरी में पढ़ने की व्यवस्था गांव में भी दिखाई देगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी की सुविधा मिलने लगेगी।
1540 ग्राम पंचायतों में बनेगी लाइब्रेरी : प्रयागराज जिले में 23 ब्लाक हैं। तीन खंड विकास क्षेत्रों में 1540 ग्राम पंचायतें हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी स्थापित होगी। जिन स्थानों पर पंचायत भवन बन चुका है उनके एक कमरे का या एक हिस्से का चयन लाइब्रेरी के रूप में किया जाएगा। वहां किताब से लेकर अखबार तक की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी इससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल सकेगा।
ग्रामीण छात्रों को मिलेगी मदद : अच्छी किताब मैगजीन और अखबार की कमी से गांव की प्रतिभा आगे बढ़ने से वंचित नहीं रहेगी। गांव में ही पुणे लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी में अच्छी किताबें अखबार और मैगजीन भी उपलब्ध कराई जाएगी गांव की या लाइब्रेरी पंचायत भवन में निर्धारित कमरे में बनेगी और ग्रामीण यहां पर इसका लाभ उठा सकेंगे।। इसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण परिवेश में तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा। वह शहर जैसी सुविधा से गांव में भी लाभान्वित होंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
क्या कहते हैं पंचायती राज अधिकारी : जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिन्हा ने बताया कि लाइब्रेरी बनाने के लिए पहल चल रही है। शासन की ओर से भी इसके लिए निर्देश मिला हुआ है। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन पूरी तरह से क्रियान्वित है प्रारंभ में उन स्थानों पर ही लाइब्रेरी विकसित की जाएगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में लाइब्रेरी स्थापित होगी। मौजूदा समय में अधिकांश ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नए बन चुके हैं । पुराने पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार किया गया है । धीरे-धीरे सभी में लाइब्रेरी की व्यवस्था संचालित की जाएगी। यह हमारी जड़ों को मजबूत करेगा। गांव से निकलने वाले बच्चे व ग्रामीण अधिक जागरूक हो सकेंगे और देश के विकास में इन सब का योगदान और बढ़ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।