Vegetable Rate Hike: प्रयागराज में सब्जियों के दाम दोगुने, पढ़ें खबर और जानें रेट बढ़ने के क्या हैं कारण
Vegetable Rate Hike प्रयागराज में सब्जियों का भाव बढ़ गया है। पहले तो मौसम की बेरुखी ने चढ़ाया अब वर्षा और नदियों में जलस्तर बढ़ने से दाम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बीते दो सप्ताह में सब्जियों के भाव दोगुना बढ़ गए हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। जी हां, इन दिनों सब्जियां भाव खाने लगी हैं। प्रयागराज में सब्जियों के दाम करीब दोगुने तक बढ़ गए हैं। इससे महिलाओं के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। खाने की थाली से सब्जियां कम होने लगी हैं। गरीबों को तो सब्जी खरीदने से पहले अपनी जेब टटोलना पड़ रहा है।
नदियों का जलस्तर बढ़ने से महंगी हो रही सब्जियां : बाजार में अगर आपको सब्जियां इन दिनों महंगी मिल रही हैं तो इसमें आश्चर्य नहीं। सब्जियों का भाव पहले तो मौसम की बेरुखी ने चढ़ाया, अब वर्षा और नदियों में जलस्तर बढ़ने से दाम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बीते दो सप्ताह में सब्जियों के भाव दोगुना बढ़ गए हैं। प्रयागराज में सब्जी के थोक बाजार मुंडेरा मंडी में आवक भी धीरे-धीरे कम होने लगी है। इसलिए अगले दो महीने खाने की थाली से सब्जियां कम ही दिखने की संभावना है।
सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलोग्राम)
नेनुआ- 30 रुपये
टमाटर- 40 रुपये
परवल- 60 रुपये
शिमला मिर्च- 160 रुपये
पालक- 40 रुपये
प्याज- 20 रुपये
भिंडी- 80 रुपये
करेला- 60 रुपये
कद्दू- 30 रुपये
सब्जियों के थोक भाव (प्रति किलोग्राम)
नेनुआ- 15 रुपये
टमाटर- 25 रुपये
परवल- 40 रुपये
शिमला मिर्च- 100 रुपये
पालक- 20 रुपये
प्याज- 15 रुपये
भिंडी- 40 रुपये
करेला- 40 रुपये
कद्दू- 15 रुपये
सब्जियों के दो सप्ताह पहले फुटकर भाव (किलोग्राम में)
नेनुआ- 10 रुपये
टमाटर- 30 रुपये
परवल- 40 रुपये
शिमला मिर्च- 100 रुपये
पालक- 20 रुपये
प्याज- 20 रुपये
भिंडी- 60 रुपये
करेला- 50 रुपये
कद्दू- 20 रुपये
खराब हो रही सब्जियां : इन दिनों नदियों का जलस्तर बढ़ने और वर्षा के चलते तराई क्षेत्रों में पैदा होने वाली सब्जियां खराब हो रही हैं। अधिकतर सब्जियां दूसरे राज्यों से आ रही हैं। सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिले से सब्जियां मंगाई जाती है। यहां से गोभी, धनिया सहित अन्य सब्जियां मंगाई जा रही है।
तोड़ाई से पहले सब्जियों को ले डृबी बाढ़ : प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में सब्जी के थोक व्यवसायी ओमराज बताते हैं कि सब्जियां अगले दो महीने महंगी बिकेंगी क्योंकि आवक कम हो रही है। सब्जियों की पैदावार कम हो रही है, खेतों में जो सब्जियां तैयार थीं उन्हें तोड़ाई से पहले बाढ़ ने तबाह कर दिया। जुलाई का महीना खत्म हो रहा है, सब्जियों के दाम अभी कम बढ़े हैं। अगस्त और सितंबर में भाव काफी तेज रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।