Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Prayagraj: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के काफिले में SDM की गाड़ी पलटी, मची अफरातफरी

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 03:52 PM (IST)

    पुलिस के अनुसार गाड़ी सब्जी मंडी तिराहे के पास पलटी। इस दौरान एक बाइक सवार को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। हालांक‍ि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई। गाड़ी एसडीएम की थी जो उसमें मौजूद नहींं थे।

    Hero Image
    Prayagraj: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के काफिले में SDM की गाड़ी पलटी, मची अफरातफरी

    प्रयागराज, नैनी, जागरण ऑनलाइन टीम। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के काफिले में शामिल गाड़ी सब्जी मंडी तिराहे के पास पलट गई। इसके बाद वहां मौके पर अफरा तफरी मच गई। हालांक‍ि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है क‍ि गाड़ी एसडीएम योगेंद्र सिंह की थी। हालांकि वह उस समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लौटते समय मिर्जापुर राज मार्केट सब्जी मंडी तिराहे के पास काफिले में मौजूद गाड़ी अचानक पलट गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों वा साथ चल रही गाड़ियों में मौजूद लोगों में तत्काल गाड़ी को सीधा किया। काफिला 1 मिनट रुकने के बाद आगे बढ़ गया। बता दें कि बाइक सवार को बचाने में गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई थी। इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीक्षांत समारोह में पहुंची थी राज्‍यपाल

    प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में राज्‍यपाल पहुंची थीं। इस दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि शिक्षकों को ऐसे नागरिक तैयार करने हैं जो देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस काम के लिए शिक्षकों को काम के घंटे नहीं देखने होंगे। संस्था अपनी समझ कर 24 घंटे की ड्यूटी देनी होगी। उन्‍होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय 10 साल का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें। इसमें वैज्ञानिकों, शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों कि समिति बनाएं और सबके सुझाव लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें।