Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2021: स्कालरशिप से पढ़ाई कर चैतन्य ने परिवार और प्रतापगढ़ का बढ़ाया मान

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 12:20 PM (IST)

    चैतन्य लखनऊ में रहकर बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कालेज से इंजीनियरिंग करने के बाद आइएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पिता सुधांशु कामर्शियल पायलट की नौकरी छोड़कर मेडिकल कालेज के बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं। मां रेनू मिश्रा गृहणी हैं।

    Hero Image
    यूपीएससी में सफल चैतन्य मिश्रा अपने माता पिता के साथ

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद में बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक क्षेत्र के गहरी चक गांव के सुधांशु मिश्र के बेटे चैतन्य मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में 397 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र ही नहीं जनपद का मान बढ़ाया है। रिजल्ट आने के बाद से चैतन्य को बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। परिवार को बधाई देने के लिए मंगलवार को भी लोग घर पर पहुंचे। तमाम रिश्तेदार घर पर जुटे रहे। मंगलवार को परिवार ने हनुमान जी की पूजा अर्चना भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कालरशिप के पैसे के पढ़ाई कर पाया मुकाम

    चैतन्य लखनऊ में रहकर बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कालेज से इंजीनियरिंग करने के बाद आइएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पिता सुधांशु कामर्शियल पायलट की नौकरी छोड़कर मेडिकल कालेज के बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं। मां रेनू मिश्रा गृहणी हैं। चैतन्य दो भाइयों में छोटा है। बड़ा भाई अंकुर हरिद्वार स्थित विद्यालय से योगा में पीएचडी कर रहा है। चैतन्य शुरू से ही होनहार छात्र था। चैतन्य अपनी पढ़ाई स्कालरशिप से मिले पैसे से कर रहा था।

    और खबर आई तो झूम उठे परिवार और रिश्तेदार

    चैतन्य के यूपीएससी परीक्षा में चयन होने की जानकारी सोमवार दोपहर जब परिवार और गांव के लोगों को हुई तो सभी खुशी से झूम उठे। क्षेत्र के कृष्ण कांत मिश्रा, बीडी मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, ओम प्रकाश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी आदि ने बधाई दी। परिवार के लोगों को इतनी खुशी मिली कि वे सबका आभार जताते मिठाई बांटते रहे। लोगों का कहना है कि चैतन्य की सफलता से प्रतापगढ़ के बाकी युवाओं को भी राह मिलेगी। वे चैतन्य से प्रेरणा लेकर अपने परिवार और समाज को प्रगति की राह पर ले जा सकेंगे।