UPRTOU PhD Entrance Exam: 69 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा दी
UPRTOU PhD Entrance Exam पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु 485 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया ...और पढ़ें

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 की प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा शनिवार को प्रयागराज में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के यमुना परिसर, फाफामऊ में त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र स्थित परीक्षा केंद्र का कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने औचक निरीक्षण किया। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 69.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।
प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 336 अभ्यर्थी शामिल हुए : पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु 485 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 336 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 12 विषयों कंप्यूटर विज्ञान, न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य/व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं तथा भूगोल में निर्धारित 45 सीटों में प्रवेश देगा।
हिंदी व शिक्षा शास्त्र विषय में प्रतिस्पर्धा अधिक : सबसे अधिक परीक्षार्थी हिंदी एवं शिक्षा शास्त्र विषय में हैं। शिक्षा शास्त्र में 8 सीटों के सापेक्ष सर्वाधिक 98 तथा हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषाओं में भी 8 सीटों के सापेक्ष 62 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं बिजनेस मैनेजमेंट में भी 2 सीटों के लिए 31 अभ्यर्थियों में जोरदार आजमाइश हुई।
किस प्रकार के पूछे गए प्रश्न : सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित डेढ़ घंटे की प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 70 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। जिसमें 50 प्रतिशत प्रश्न रिसर्च मेथाडोलाजी और 50 प्रतिशत प्रश्न चयनित विषय से संबंधित थे। प्री प्रवेश परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।