Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC RO/ARO Recruitment 2016 का रिजल्ट घोषित, 260 अभ्यर्थियों का चयन; 43 पद रह गए खाली

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 05:18 PM (IST)

    UPPSC RO/ARO Recruitment 2016 यूपीपीएससी ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। भर्ती के 303 पद ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपीपीएससी ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

    प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। भर्ती के 303 पदों के सापेक्ष 260 अभ्यर्थी सशर्त सफल हुए हैं, जबकि 43 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। इससे इन पदों पर नए सिरे से भर्ती कराने का निर्णय किया गया है। सशर्त चयनितों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की तारीख आयोग की ओर से जल्द घोषित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीपीएससी ने आरओ/एआरओ-2016 के तहत 303 पद की भर्ती निकाली थी, इसकी प्रारंभिक 27 नवंबर 2016 को दो पाली में 31 जिलों के 827 केंद्रों में हुई थी। परीक्षा के दौरान लखनऊ में पेपर लीक हो गया। सीबीसीआइडी लखनऊ की जांच में उसकी पुष्टि हुई। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करके उसे दोबारा कराने का निर्णय किया। तीन मई 2020 को पुनर्परीक्षा की तारीख तय हुई। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित होने के कारण उक्त तारीख पर परीक्षा नहीं हो पायी थी, फिर 20 सितंबर को 17 जिले के 823 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 1,40353 अभ्यर्थी शामिल हुए।

    प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 28 अक्टूबर को घोषित हुआ। मुख्य परीक्षा के लिए 5754 अभ्यर्थी सफल हुए, जबकि मुख्य परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद के 12 केंद्रों पर कराई गई। इसमें 4881 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, समीक्षा अधिकारी पद के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 23, 24 व 25 फरवरी 2021 को लिया गया था। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक व श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट में शीघ्र अपलोड होगा। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    इन विभागों में मिलेगी नियुक्ति : चयनितों को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति मिलेगी। समीक्षा अधिकारी के चयनितों को यूपी सचिवालय में 185, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सात, यूपीपीएससी में 12, यूपी सचिवालय लेखा में 13 पदों पर नियुक्ति मिलेगी। सहायक समीक्षा अधिकारियों की यूपी सचिवालय लेखा में 26, राजस्व परिषद में 11, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में दो और यूपीपीएससी में चार पदों पर नियुक्ति मिलेगी।

    समीक्षा अधिकारी के टॉपर

    • यूपी सचिवालय में राघवेंद्र प्रताप सिंह।
    • मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में धनंजय त्रिपाठी।
    • यूपीपीएससी में सुनील कुमार।
    • यूपी सचिवालय लेखा में मो. जुनैद खान।

    सहायक समीक्षा अधिकारी के टॉपर

    • यूपी सचिवालय लेखा में राहुल कुमार मिश्र।
    • राजस्व परिषद में विकास कुमार।
    • मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सचिन वाजपेयी।
    • यूपीपीएससी में अनु जैन।