UPPSC Exam: BEO परीक्षा में चयनितों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्यक्रम जारी, आठ से होगी जांच
UPPSC BEO Exam 2019 यूपीपीएससी ने बीईओ परीक्षा 2019 में चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन का कार्यक्रम तय कर दिया है। आठ नौ और दस फरवरी को आयोग में चयनितों के समस्त अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों की जांच होगी।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बीईओ यानी खंड शिक्षा अधिकारी 2019 परीक्षा में चयनितों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन का कार्यक्रम तय कर दिया है। आठ, नौ और दस फरवरी को आयोग में चयनितों के समस्त अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों की जांच होगी। प्रथम सत्र में सुबह 10 से दोपहर एक व द्वितीय सत्र में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सत्यापन का कार्य चलेगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 30 जनवरी को बीईओ 2019 का अंतिम परिणाम जारी किया था। इसमें 309 अभ्यर्थियों का सशर्त चयन हुआ है। यूपीपीएससी ने 12 दिसंबर 2019 को खंड शिक्षाधिकारी 2019 के तहत 309 पदों की भर्ती निकाली थी। अभ्यर्थियों से 13 दिसंबर से 13 जनवरी 2020 तक आनलाइन आवेदन लिए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च को प्रदेश के 18 जिलों में कराई गई थी। उसमें पांच लाख 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी दावेदार थे। कोरोना संक्रमण की वजह से मुख्य परीक्षा छह दिसंबर को दो पाली में कराई गई। इम्तिहान प्रयागराज, गाजियाबाद व लखनऊ में हुआ था।
सत्यापन का कार्यक्रम
- आठ फरवरी : प्रथम सत्र में चयन क्रमांक 001 से 050 तक व द्वितीय सत्र में चयन क्रमांक 051 से 100 तक
- नौ फरवरी : प्रथम सत्र में क्रमांक 101 से 150 तक व द्वितीय सत्र में 151 से 200 तक
- 10 फरवरी : प्रथम सत्र में 201 से 250 तक व द्वितीय सत्र में चयन क्रमांक 251 से 309 तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन।
कल से उपलब्ध होगा आवेदन पत्र : सशर्त चयनितों के लिए यूपीपीएससी की वेबसाइट पर चार फरवरी को आवेदन पत्र अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड करके भरकर आना होगा।
देना होगा शपथ पत्र : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक सहित अन्य अंकपत्रों व प्रमाण पत्रों में नाम या पिता का नाम भिन्न हैं, उन्हें नोटरी शपथ पत्र मूलरूप से देना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।