Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Result 2023: PCS-J की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 959 अभ्यर्थी सफल

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 11:24 PM (IST)

    UPPSC PCS-J Result 2023 यूपीपीएससी से पीसीएस-जे की भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी। इसमें 79565 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इसकी प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 12 फरवरी को कराई गई थी और उसमें 50837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 16 मार्च को परिणाम आया तो 3102 अभ्यर्थी सफल हुए। इसकी मुख्य परीक्षा 23 से 25 मई तक कराई गई।

    Hero Image
    UPPSC Result 2023: PCS-J की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 959 अभ्यर्थी सफल

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे)- 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 959 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार से गुजरना होगा। उसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। साक्षात्कार के जरिए रिक्त 303 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया

    यूपीपीएससी से पीसीएस-जे की भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी। इसमें 79,565 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इसकी प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 12 फरवरी को कराई गई थी और उसमें 50,837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 16 मार्च को परिणाम आया तो 3102 अभ्यर्थी सफल हुए। इसकी मुख्य परीक्षा 23 से 25 मई तक कराई गई। परीक्षा के लिए लखनऊ में चार और प्रयागराज में तीन केंद्र बनाए गए थे। मुख्य परीक्षा में 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

    दो महीने बाद परिणाम जारी

    आयोग ने मुख्य परीक्षा के दो महीने बाद परिणाम जारी कर दिया है। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष तीन गुना 959 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। जिस तेजी से आयोग परिणाम जारी कर रहा है, आसार है कि इस भर्ती को वर्ष भर के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

    जल्द जारी होगी इंटरव्यू की डेट

    सचिव अशोक कुमार ने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध है। अगले कुछ दिनों बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटआफ अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे।