Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PCS Exam 2022: 54.83 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस प्री परीक्षा, इतिहास और तिथियों से जुड़े प्रश्नों की रही भरमार

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 08:36 PM (IST)

    UP PCS Exam 2022 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में 54.83 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र लखनऊ में 118 थे लेकिन सबसे अधिक उपस्थति प्रयागराज में 68.38 प्रतिशत रही।

    Hero Image
    UP PCS Exam 2022: प्रदेश भर में 1303 केंद्रों पर दो शिफ्ट में हुई परीक्षा

    UPPSC PCS 2022 Prelims Exam: प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस प्री) परीक्षा में रविवार को 54.83 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। दो शिफ्ट कराई गई पीसीएस प्री परीक्षा प्रदेश भर के 28 जिलों में 1303 केंद्रों पर कराई गई। परीक्षा के लिए 6,02,975 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें सबसे अधिक उपस्थिति प्रयागराज में 68.38 प्रतिशत रही। जबकि कम उपस्थिति मैनपुरी में 42.57 फीसदी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2022 से 350 पदों को भरा जाना है। प्रयागराज सहित प्रदेश के 28 जिलों में सुबह 9:30 बजे से परीक्षा शुरू हुई। दो-दो घंटे के दो प्रश्न पत्र समान्य अध्ययन के थे। परीक्षा को लेकर सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस और एसटीएफ की टीम भी निगरानी करती रही। भीषण गर्मी के बावजूद इस परीक्षा में आधे से अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए सबसे अधिक केंद्र लखनऊ में 118 थे। लेकिन सबसे अधिक उपस्थति प्रयागराज में 68.38 प्रतिशत रही। लखनऊ में 58.28 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वही वाराणसी में 47.43 प्रतिशत, कानपुर में 51.85 प्रतिशत, गोरखपुर में 60.16 प्रतिशत, गाजियाबाद में 63.93 प्रतिशत, अयोध्या में 61.66 प्रतिशत, बरेली में 56.05 प्रतिशत और आगरा में 46.88 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

    परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली में सामान्य अध्ययन का प्रथम प्रश्न पत्र पिछले दो वर्षों की अपेक्षा विकल्पों को रखने के ढंग, प्रश्नों की प्रकृति आदि के मामले में भिन्न था। इतिहास, करंट अफेयर्स और तिथियों से जुड़े अधिक प्रश्न आए। बेसिक जानकारी और कामन सेंस से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। पहली बार देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया से जुड़ा प्रश्न पूछा गया।

    सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गंगा एक्शन प्लान, डिजिटल वाटर बैंक, एक जनपद एक उत्पाद, जल जीवन मिशन, कोविड, मेक इन इंडिया और प्रधानमंत्री संग्रहालय से भी जुड़े प्रश्न पूछे गए। वहीं द्वितीय पाली में हुए सीसैट के पेपर में हिंदी और अंग्रेजी के दोनों पैराग्राफ सरल थे। रीजनिंग में कोडिंग, मिसिंग टर्म प्रमुख प्रश्न रहे। वहीं गणित में एक दो प्रश्नों को छोड़कर सामान्य स्तर का कहा जा सकता है। इसके अलावा संचार कौशल के प्रश्न भी पूछे गए।