Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC AE Recruitment 2019 Final Result: सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, 580 अभ्यर्थियों का चयन

    UPPSC AE Recruitment 2019 Final Result यूपीपीएससी ने सहायक अभियंता (एई) यानि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी करके अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को घोषित परिणाम में 648 पदों के सापेक्ष 580 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

    By Umesh TiwariEdited By: Updated: Sat, 27 Mar 2021 01:20 AM (IST)
    Hero Image
    यूपीपीएससी ने सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित किया।

    प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने होली पर्व से पहले सहायक अभियंता (एई) यानि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी करके अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को घोषित परिणाम में 648 पदों के सापेक्ष 580 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, 68 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। आयोग ने उन पदों को खाली छोड़कर नए सिरे से विज्ञापन जारी करके भर्ती कराने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2019 के तहत 648 पद की भर्ती का विज्ञापन 30 दिसंबर को जारी किया था। अभ्यर्थियों से 30 जनवरी, 2020 तक सिविल, मैकेनिकल, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिकल आदि ब्रांचों के लिए आनलाइन आवेदन लिया गया। लिखित परीक्षा 13 दिसंबर प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद व गोरखपुर में हुई। भर्ती परीक्षा के लिए 1,37,608 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था। लेकिन, 56,428 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। लिखित परीक्षा का परिणाम पांच फरवरी 2021 को जारी हुआ था। इसमें 1284 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए, जबकि साक्षात्कार 22 फरवरी से लिया गया।

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पदवार प्राप्तांक व श्रेणीवार कटऑफ अंक शीघ्र वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बताया कि उत्तर प्रदेश की बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट में लंबित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

    प्रमुख पदों का ब्यौरा : सिंचाई विभाग में सिविल इंजीनियर में 171, लघु सिंचाई विभाग में चार, ग्रामीण अभियंत्रण में 57, पीडब्ल्यूडी में 108, आवास एवं शहरीय नियोजन विभाग में 26, शहरीय विकास विभाग में 24, सिंचाई विभाग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 37, बिजली विभाग के ईएलई सहायक निदेशक में 21, कृषि विभाग के अंतर्गत यूपी एग्रीकल्चर ग्रेड-2 में 12, भूमि संरक्षण अधिकारी के 10, आवास एवं शहरीय नियोजन विभाग में इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल में सहायक अभियंता पद पर 21 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

    इन पदों पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी : एई 2019 की भर्ती में अलग-अलग पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। इसमें भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विकास विभाग की 21, सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) आवास एवं शहरी नियोजन की चार, सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) नगर विकास विभाग की दो, सहायक अभियंता (जल)/ बी श्रेणी जलकल अभियंता, नगर विकास विभाग की 15, सहायक निदेशक, कारखाना, श्रम विभाग की छह, सहायक अभियंता (जल)/ बी श्रेणी जलकल अभियंता, नगर विकास विभाग की 15, सहायक निदेशक, कारखाना, श्रम विभाग की छह, सहायक अभियंता (जल)/ बी श्रेणी जलकल अभियंता, नगर विकास विभाग (विशेष चयन) की 17, सहायक अभियंता (सिविल), मंडी परिषद (विशेष चयन) की तीन रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले।

    छह साल बाद निकली थी भर्ती : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019 की भर्ती छह साल बाद निकाली गई थी। इसके पहले आयोग ने 2013 में उक्त पदों की भर्ती निकाली थी।