UPHESC: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के संशोधित रिजल्ट में टॉपर हो गई फेल, मूल्यांकन एजेंसी ब्लैक लिस्टेड
UPHESC ने कोर्ट से हलफनामा मांगे जाने पर सहायक आचार्य चित्रकला विषय का संशोधित चयन परिणाम घोषित किया है। इसके चलते पूर्व में प्रथम स्थान पर चयनित अभ्य ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने कोर्ट से हलफनामा मांगे जाने पर सहायक आचार्य चित्रकला विषय का संशोधित चयन परिणाम घोषित किया है। इस संशोधित परिणाम के चलते पूर्व में प्रथम स्थान पर चयनित अभ्यर्थी पूजा वर्मा के अंक कम हो गए, जिससे उनका चयन निरस्त हो गया है। प्रतीक्षा सूची में पहले स्थान पर रहीं चांदनी वर्मा अंकों के आधार पर अब चयनित हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अनुसार चित्रकला विषय में सहायक आचार्य के दो पदों के लिए परीक्षा कराई गई थी। दोनों महिलाओं के लिए आरक्षित थे। आयोग ने जब 25 सितंबर 2019 को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर अंतिम चयन परिणाम जारी किया था तो मेरिट में शीर्ष स्थान पूजा वर्मा को मिला था। प्रतीक्षा सूची में पहले नंबर पर चांदनी वर्मा का नाम शामिल था। इसमें मूल्यांकन में अंकों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रतीक्षा सूची में रहीं चांदनी वर्मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले में आयोग से हलफनामा मांगा।
ऐसे में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा में अंकों में विरोधात्मक स्थिति का संज्ञान लेते हुए बीती 23 फरवरी को बैठक करके पुनर्मूल्यांकन का निर्णय लिया। मूल्यांकन एजेंसी ने पुनर्मूल्यांकन कर आयोग को अवगत कराया कि टाइपिंग त्रुटि के कारण पूजा वर्मा को 155.55 अंक अंकित हो गए थे, जबकि उन्हें लिखित परीक्षा में 134.69 अंक मिले थे। ऐसे में पूजा मेरिट में सातवें स्थान पर पहुंच गई और चयनितों की सूची से बाहर हो गईं।
मामले में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि मूल्यांकन एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को संशोधित परिणाम जारी कर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके आधार पर पूजा वर्मा का चयन निरस्त हो गया है और प्रतीक्षा सूची में प्रथम स्थान पर रहीं चांदनी चयनित हो गई हैं। पूजा वर्मा सातवें स्थान पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि मामले में दोषी मानते हुए मूल्यांकन एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।