Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शाइस्ता व गुड्डू बमबाज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, मुंबई में छुपे होने की आशंका

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 16 May 2023 08:40 AM (IST)

    उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में आरोपित 50 हजार रुपये की इनामी अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन शूटर साबिर बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है। पुलिस को इनके विदेश भागने की आशंका है।

    Hero Image
    शाइस्ता व गुड्डू बमबाज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, मुंबई में छुपे होने की सूचना

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में आरोपित 50 हजार रुपये की इनामी अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है। पुलिस को इनके विदेश भागने की आशंका है। नोटिस के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरार आरोपितों के बारे में जानकारी के लिए दूसरी एजेंसियों की मदद ली जा रही है। धूमनगंज के जयंतीपुर सुलेम सराय में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी ने अतीक की बीवी शाइस्ता सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

    विदेश भागने की आशंका

    अतीक के बेटे असद समेत फरार शूटरों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस, एसटीएफ की मुठभेड़ में असद, शूटर गुलाम, अरबाज और उस्मान चौधरी ढेर हो चुके हैं। बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर का कुछ पता नहीं चल सका है। शाइस्ता भी फरार है। पुलिस का कहना है कि इन सभी के विदेश भागने की आशंका जताई गई है।

    पिछले कई दिनों से शाइस्ता के मुंबई में होने की जानकारी मिल रही है। इसी आधार पर शाइस्ता व साबिर, गुड्डू के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की ओर से नोटिस जारी की गई है, ताकि कोई भी आरोपित देश छोड़कर बाहर न भाग सके।

    अरमान ने किया समर्पण

    इस बीच, पांच लाख के इनामी शूटर अरमान ने बिहार के सासाराम के कोर्ट में समर्पण कर दिया है। हत्याकांड के बाद अरमान अपने घर सासाराम भाग गया था। इसके बाद दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया।