UP MLC Election Result 2022: प्रतापगढ़ में अक्षय प्रताप सिंह पांचवीं बार जीते, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी थे
UP MLC Election Result 2022 प्रतापगढ़ में हुए एमएलसी चुनाव की मतगणना संपन्न हुई। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी को जीत मिली। भाजपा से हरि प्रताप सिंह व सपा से विजय यादव व निर्दल मधुरिमा सिंह डा.केएन ओझा व राजेंद्र मौर्य भी चुनाव मैदान में थे।

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। UP MLC Election Result 2022 प्रतापगढ़ में हुए एमएलसी चुनाव की मतगणना समाप्त हो चुकी है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं। अक्षय प्रताप सिंह ने 1721 मत पाकर 1107 वोटो से जीत दर्ज की है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को 614 मत मिले हैं। जबकि तीसरे स्थान पर रहे सपा प्रत्याशी विजय यादव को 380 मत मिले है। अक्षय प्रताप सिंह ने लगातार पांचवीं बार इस सीट पर जीत दर्ज की है।
मतगणना सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।मतगणना विकास भवन के सामने अफीम कोठी हाल में हो रही है। यहीं पर चुनाव के बाद मतपेटिकाएं रखी गई थी। छह टेबल पर वोट गिने जा रहे हैं जबकि सातवीं टेबल आरओ की है। एक टेबल पर चार कर्मी तैनात किए गए हैं। यह सब तकनीकी जानकार कर्मी हैं। इनमें गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व अभिलेखाकार समेत अन्य हैं।
छह टेबल पर मतगणना और एक सातवां आरओ टेबल है
विधान परिषद चुनाव में इस बार किसकी होगी जीत, कौन होगा पराजित आज 12 अप्रैल की शाम तक स्पष्ट हो जाएगा। हर उम्मीदवार सात-सात एजेंट यहां पर तैनात कर सकेेंगे। हर टेबल पर एक एजेंट होगा और सातवां एजेंट आरओ टेबल पर लगाया जाएगा।
परिणाम को लेकर प्रत्याशी, समर्थक व पार्टी हाईकमान में बेचैनी
चुनाव का रिजल्ट क्या होगा, इस पर प्रत्याशी के साथ समर्थकों, पार्टी हाईकमान सबको बेचैनी है। उनको जल्दी से जल्दी परिणाम जानने की बेसब्री है। ऐसे में जिला प्रशासन ने ऐसा इंतजाम किया है कि लोगों को हर राउंड की गणना की जानकारी दी जाती रहेगी। लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। उम्मीद है कि दोपहर बाद नतीजा घोषित हो जाएगा।
मतगणना के दौरान आवागमन प्रतिबंधित
वोटों की गिनती के दौरान विकास भवन के सामने कटरा रोड पर आवागमन प्रतिबंधित है। दोनों ओर बैरियर बनाकर पुलिस की तैनाती की गई है। डीएम डा. नितिन बंसल ने बताया कि मतगणना निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतगणना संपन्न कराया जा रहा है।
अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, हरि प्रताप सिंह व विजय यादव पर टिकी निगाहें
विधान परिषद सदस्य (स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र) की एक सीट पर चुनाव के लिए नौ अप्रैल को वोट डाले गए थे। इसके लिए जिले में 18 बूथ बनाए गए थे। इस बार 2815 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। विधान परिषद सदस्य की प्रतापगढ़ जिले में एक सीट है। इस पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी, भाजपा से हरि प्रताप सिंह व सपा से विजय यादव उम्मीदवार हैं। निर्दल मधुरिमा सिंह, डा.केएन ओझा व राजेंद्र मौर्य भी चुनाव मैदान में हैं।
वैध और अवैध मतपत्रों की सावधानी पूर्वक करें जांच : डीएम
एमएलसी चुनाव की मतगणना को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल ने कहा कि मतगणना को सकुशल, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। इसके लिए सावधानीपूर्वक मतपत्र लेखा का मिलान करना है। वैध और अवैध मतपत्रों को सावधानीपूर्वक देख कर अलग करना है। किसी प्रकार की शंका होने पर तत्काल अपने आरओ से उसका निदान करा लें। सभी मत पत्रों की जांच सावधानीपूर्वक करनी है। एजेंटों को सुरक्षित एवं शील्ड मत पेटी का दिखाकर उनको संतुष्ट करने के बाद ही मतगणना शुरू करनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।