Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Mathrubhumi Yojana: गांव में बनवाएं पुस्‍तकालय या खेल मैदान, 40 प्रतिशत खर्च सरकार देगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 03:45 PM (IST)

    UP Mathrubhumi Yojana उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के जरिए आप अपने गांव में अपने पैसे से कार्य करा सकते हैं सरकार आपके इस कार्य में 40 प्रतिशत खर्च का वहन करेगी। प्रयागराज जिले में इस योजना के लिए प्रचार-प्रसार कर सक्षम लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    Hero Image
    UP Mathrubhumi Yojana जो लोग अपने गांव में विकास कार्य करना चाहते हैं, उन्हें आर्थिक मदद सरकार देगी।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अपने गांव में आपको पुस्तकालय बनवाना हो या आंगनबाड़ी केंद्र, स्मार्ट क्लास या खेलकूद का मैदान, विकास के हर कार्य को करने का मौका आपको मिलेगा। अगर आपका सपना अपने गांव के विकास यानी कुछ करने का है तो सरकार की ओर से भी आपको मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना  (UP Mathrubhumi Yojana) के तहत ऐसा संभव हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में योजना का प्रचार-प्रसार : उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के जरिए आप अपने गांव में अपने पैसे से कार्य करा सकते हैं, सरकार आपके इस कार्य में 40 प्रतिशत खर्च का वहन करेगी। प्रयागराज जिले में इस योजना के लिए प्रचार-प्रसार शुरू हुआ और प्रत्येक गांवों में सचिवों के माध्यम से सक्षम लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह योजना 15 सितंबर 2021 को शुरू हुई है।

    गांव है प्यार करने वालों को सरकार का तोहफा : यह योजना खास कर उन लोगों के लिए है जो अपने गांव में अब नहीं रहते लेकिन अपने गांव में कुछ करने की इच्छा प्रबल है। दूसरे राज्य या दूसरे देश में रह रहे व गांव से जुड़ाव रखने वाले लोग मातृभूमि योजना के जरिए विकास की गंगा बहा सकेंगे। योजना के जरिए गांव में मूलभूत सुविधाओं के हर कार्य करने की छूट होगी। इसमें 60 प्रतिशत धन व्यक्ति का और 40 प्रतिशत धन सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

    क्‍या है यूपी मातृभूमि योजना : योजना के जरिए गांव में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पुस्तकालय, खेल मैदान, व्यामशाला, ओपन जिम, पशु केंद्र, अग्निशमन केंद्र का निर्माण करा सकते हैं। गांव में स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी, सोलर लाइट, एसटीपी प्लांट की भी व्यवस्था कर सकेंगे। तालाब सुंदरीकरण, बस स्टैंड, बारात घर, अंत्येष्टि स्थल जैसी सुविधा का भी इंतजाम कर सकेंगे। इस योजना देखरेख ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग करेगा।

    बोले, जिला पंचायतराज अधिकारी : जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस योजना से जुड़ने के लिए सभी जानकारी पंचायतीराज विभाग द्वारा व्यक्ति को उपलब्ध कराई जाएगी। यह लोगों को उनकी मिट्टी से जोड़ने और उनके कर्तव्य को पूरा करने के लिए एक शानदार मौका है। दूसरे प्रदेश व विदेश में रह रहे लोगों में हमेशा कसक रहती है कि कास वह अपने गांव के लिए कुछ कर पाते, ऐसे में यह योजना उन्हें उनके सपने को पूरा करने का मौका देगी। जो भी अपने गांवों में विकास कार्य करना चाहेंगे सरकार की ओर से खर्च का 40 प्रतिशत पैसा दिया जाएगा।