UP Election 2022: सपा उम्मीदवार पूजा पाल की दूसरी शादी के रहस्य से हटा परदा, पति का नाम किया उजागर
UP Vidhan sabha chunav सपा प्रत्याशी पूजा पाल ने चायल विधानसभा सीट से नामांकन किया। उन्होंने जो हलफनामा दिया उसमें पति के कालम में बृजेश वर्मा नाम लिखा है। अपने धूमनगंज स्थित उमरपुर नीवां के पते के स्थान पर नया पता मल्लावां मेहंदी खेड़ा गोसवा हरदोई दर्ज किया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। यूपी विधानसभा चुनाव में चायल सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और दो बार शहर पश्चिमी से विधायक रहीं पूजा पाल ने पहली बार अपने दूसरे पति का नाम उजागर किया है। समाजवादी पार्टी के टिकट से चायल विधानसभा सीट से मैदान में उतरी पूजा पाल ने नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में पति का नाम बृजेश वर्मा लिखा है। साथ ही अपना पता मल्लावां, मेहंदी खेड़ा, गोसवा जनपद हरदोई बताया है।
शहर में कटघर मोहल्ले की मूल निवासी पूजा पाल की शादी जनवरी 2005 में शहर पश्चिमी के तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल से हुई थी। विवाह के 11वें दिन ही राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूजा ने अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। उस समय बसपा सुप्रीमो मायावती यहां आईं थीं और पूजा पाल के आंसू पोछते हुए उन्हें टिकट दिया था। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था। इसी सीट पर उपचुनाव हुआ तो बसपा ने पूजा पाल को उम्मीदवार बनाया लेकिन तब पूजा पाल को अशरफ से हार का सामना करना पड़ा था। फिर 2007 के विधानसभा चुनाव में वह शहर पश्चिम से बसपा की विधायक चुन ली गईं। इसके बाद उन्होंने 2012 में दोबारा इसी सीट पर जीत दर्ज की। हालांकि 2017 में उन्हें भाजपा की लहर में सिद्धार्थनाथ सिंह के सामने हार झेलनी पड़ी। फिर उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था।
हलफनामा में लिखा दूसरी शादी का सच
इधर, दो वर्ष पहले उनकी दूसरी शादी की बात सामने आने लगी। इसे लेकर पूजा पाल कभी खुलकर नहीं बोलती थी। अभी पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर उनकी दूसरी शादी की फोटो भी वायरल हुई थी, तब भी उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया था। शनिवार को चायल विधानसभा सीट से उन्होंने सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया। इस दौरान जो हलफनामा दिया गया, उसमें पति के कालम में बृजेश वर्मा का नाम लिखा। अपने धूमनगंज स्थित उमरपुर नीवां के पते के स्थान पर नया पता मल्लावां, मेहंदी खेड़ा, गोसवा हरदोई दर्ज किया है। यानी यह बात साफ हो गई है कि पूजा पाल ने दूसरा विवाह कर लिया था लेकिन इसे गोपनीय रखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।