UP Election 2022: कौशांबी में सिराथू के पूर्व विधायक डा. वाचस्पति ने अपना दल (एस) का दामन थामा
UP Election 2022 पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि डा. वाचस्पति 2007 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे। 2014 में सिराथू में उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की। अब वे अपना दल एस में शामिल हुए हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सिराथू से दो बार विधायक रह चुके डा. वाचस्पति ने अपना दल (एस) का दामन थाम लिया है। कहा, वह पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे। हाशिए पर पड़े समाज की आवाज और मजबूत करेंगे। लखनऊ में पार्टी की सदस्यता लेने के दौरान अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक डा. वाचस्पति ने पार्टी के संस्थापक स्व. डा.सोनेलाल पटेल के विचारों को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
वाचस्पति 2007 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि डा. वाचस्पति 2007 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2014 में सिराथू में हुए उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की। मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले डा. वाचस्पति कई शिक्षण संस्थाओं का संचालन भी करते हैं।
डा. वाचस्पति की पत्नी दो बार जिपंअ रह चुकी हैं
डा. वाचस्पति की पत्नी मधुपति कौशांबी से दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। सदस्यता ग्रहण के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, प्रदेश अध्यक्ष डा. जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार पाल, मुन्नर प्रजापति आदि मौजूद रहे।
सुरक्षित सीट से टिकट मिलने के कयास
डा. वाचस्पति के अपना दल (एस) में शामिल होने के बाद प्रयागराज व कौशांबी की किसी भी सुरक्षित सीट से टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा और अपना दल (एस) के गठबंधन के बाद कौशांबी की चायल, प्रयागराज की सोरांव और बारा सीट अपना दल (एस) के खाते में मानी जा रही है। यह तीनों सीट सुरक्षित हैं। इन्हीं में से किसी एक पर टिकट लेकर डा. वाचस्पति विधान सभा चुनाव में ताल ठोक सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।