Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी कांग्रेस कमेटी ने जारी की प्रवक्ता की सूची, जानिए प्रयागराज में किसे मिली यह जिम्मेदारी

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 11:17 AM (IST)

    प्रयागराज मंडल में प्रवक्ता का जिम्मा सैयद मोहम्मद शहाब को दिया गया है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा शहर के निवासी सैयद मोहम्मद छात्र जीवन से वह राजनीति में रूझान रखते तहे। शहर पश्चिमी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़े।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रवक्ता की सूची जारी कर दी है।

    प्रयागराज, जेएनएन। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रवक्ता की सूची जारी कर दी है। अब पार्टी के बारे में यही आधिकारिक तौर पर पार्टी के लिए बयानबाजी कर सकेंगे। पार्टी में मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। इसकी सूचना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका वाड्रा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, संगठन महासचिव दिनेश सिंह और प्रभारी प्रशासन योगेश दीक्षित को भी दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयद मोहम्मद शहाब को प्रयागराज का जिम्मा

    प्रयागराज मंडल का जिम्मा सैयद मोहम्मद शहाब को दिया गया है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा शहर के निवासी सैयद मोहम्मद छात्र जीवन से वह राजनीति में रूझान रखते तहे। शहर पश्चिमी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़े। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के मंत्री भी रहे। वह कहते हैं इनके संघर्षों का इतिहास काफी लंबा है। इनको प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने से कांग्रेस के विचारों को धार मिलेगी।

    नवनियुक्त प्रवक्ता को दी बधाई

    नवनियुक्त प्रवक्ता को कांग्रेसियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में अनुग्रह नारायण सिंह, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, वरुण तिवारी, इरशाद उल्ला, फुजैल हाशमी, किशोर वाष्र्णेय, तस्लीमुद्दीन, जावेद उर्फी, मुकुंद तिवारी, अभय अवस्थी, सुरेंद्र त्रिपाठी, शौकत टिंबर, अनवर खान, नफीस अनवर, अल्पना निषाद, अरशद अली आदि शामिल हैं।

    मीरजापुर, आगरा, चित्रकूट और बस्ती का भी मनोनयन

    प्रयागराज के अलावा मीरजापुर, आगरा, चित्रकूट और बस्ती में भी प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता का मनोनयन किया गया है। इसके अलावा इन लोगों के पास मंडल प्रभारी का भी दायित्व रहेगा। मीरजापुर में जफर इकबाल, आगरा में हाजी जमीलुद्दीन, चित्रकूट में राजेश दीक्षित और बस्ती में रफीक अहमद को प्रदेश प्रवक्ता तथा मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।